ETV Bharat / state

जुर्माने के नाम पर रिश्वत लेता आबकारी विभाग का आरक्षक, देखें VIDEO - Excise department

आबकारी विभाग के आरक्षक ने कच्ची शराब बेचने वाले प्रकरणों को निपटाने के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत ली है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रिश्वत लेता आबकारी विभाग का आरक्षक
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 11:50 AM IST

सिवनी। एक ओर राज्य सरकार घूसखोरी को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रही है. लेकिन प्रदेश में रिश्वत लेने के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सिवनी से आया है जहां आबकारी विभाग का एक आरक्षक, कच्ची शराब के जुर्माना के नाम पर ग्रामीण से रिश्वत ले रहा है. घूसखोरी का यह वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रिश्वत लेता आबकारी विभाग का आरक्षक

वायरल वीडियो में एक शख्स, आबकारी विभाग के आरक्षक को पैसे देते दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि सिवनी के घंसौर तहसील में आबकारी विभाग के आरक्षक अमृत लाल झारिया पैसे ले रहा है. वहीं इस पूरे मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.


नोट:हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

सिवनी। एक ओर राज्य सरकार घूसखोरी को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रही है. लेकिन प्रदेश में रिश्वत लेने के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सिवनी से आया है जहां आबकारी विभाग का एक आरक्षक, कच्ची शराब के जुर्माना के नाम पर ग्रामीण से रिश्वत ले रहा है. घूसखोरी का यह वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रिश्वत लेता आबकारी विभाग का आरक्षक

वायरल वीडियो में एक शख्स, आबकारी विभाग के आरक्षक को पैसे देते दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि सिवनी के घंसौर तहसील में आबकारी विभाग के आरक्षक अमृत लाल झारिया पैसे ले रहा है. वहीं इस पूरे मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.


नोट:हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Intro:आबकारी विभाग का भ्रष्ट तंत्र उजागर करने का वीडियो आया सामने,,
वीडियो में आबकारी विभाग के आरक्षक कच्ची शराब बेचने वाले प्रकरणों को निपटाने के लिए दोषियों से घूस लेते आ रहे है नजर,
वीडियो में पूरे भृष्टाचार में लिप्त आरक्षक खुद भृष्टाचार में लिप्त लोगों की खोल रहा है पोल,
वीडियो में बता रहा है किसे कैसे देने पड़ते हैं रुपये,
यही नही लोगो से मामला खत्म करने के बाद फिर कच्ची शराब बेचने की दे रहा है सलाह,,,
पूरे मामले पर अधिकारी मौन,,Body:सिवनी:-
सिवनी जिले के आदिवासी घंसौर तहसील में आबकारी विभाग के एक सिपाही द्वारा कच्ची शराब के जुर्माना के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है वायरल वीडियो में एक शख्स आबकारी विभाग के सिपाही को पैसे देते दिखाई दे रहा है वही दूसरी ओर दूसरा सिपाही अपनी परेशानी बयां करता दिख रहा है, वही वीडियो में न्यायालय के बाबू का भी जिक्र किया गया है जिसके मुताबिक बाबू डिमांड कर रहा है कि चालान पटाने के लिए पर हेड ₹100 मजिस्ट्रेट के बाबू को देना होता है, हालांकि हमारा चैनल उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है, आपको बता दे कि इस पूरे मामले में जहाँ दोनों सिपाहियों ने कैमरे से अपनी नजर बचाई वही दूसरी और आला अफसरान इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आ रहे थे।

बताया जा रहा है कि घंसौर तहसील में आबकारी विभाग के हवलदार अमृतलाल झारिया द्वारा कच्ची शराब के जुर्माना के नाम पर अवैध वसूली कर एवं डराया धमकाया और घंसौर न्यायालय मजिस्ट्रेट के बाबू पर अमृतलाल झारिया के द्वारा बोला गया की यह चालान तब पट पाएंगे जब 3 बोतल दारु ब्लेंडर स्प्राइट उनको दी जाएंगी।मजिस्ट्रेट का बाबू डिमांड कर रहा है।
चालान पटाने के लिए पर हेड ₹100 मजिस्ट्रेट के बाबू को देना पड़ता है अमृतलाल झारिया एवं सिपाही इंद्र सिंह मरकाम का यह भी कहना है की आप लोग कहां दिन भर यहां बैठेंगे एक ₹1000 दो तो आधा घंटा में सारा काम हो जाएगा और हमारा भी पेट है हमारे भी बच्चे है। तो ऐसे में सवाल अब यह उठता है कि क्या सिर्फ इन भ्रस्ट कर्मचारियों का पेट सिर्फ वह लोग जो अवैध शराब बेचते हैं उनसे ही रिश्वत लेकर उनका घर परिवार चलता है।

अमृत लाल झारिया का यह भी कहना है कि अभी चालान भर के जाओ और फिर अपना शराब बिक्री का व्यापार चालू कर दो भाई हम भी तो चाहते हैं कि आप लोग मजबूत हो जाओ जिससे हम दोबारा आपको फिर पकड़ेंगे।और फिर आप हमारी सेवा करना। हम भी समझते हैं आप लोगों की मजबूरी मगर भाई हमारी भी मजबूरी समझो।
वही सिपाही इंद्र सिंह महिलाओं के बीच अभद्र शब्दों का प्रयोग करते नजर आए।
वही जुर्माना के नाम पर अनाप-शनाप पैसे लेकर जुर्माना की रसीद भी ना देना उल्टा उनको यह कहना कि यदि शाम हो जाएगी तो आप लोगों को सजा पड़ जाएगी इसलिए एक्स्ट्रा पैसे दो।
सरोरा राजेश गौड़ जमोड़ी निवासी, अनीता पति दिनेश ककोडिया ,राजवती पति राकेश पंद्रे,, भागवती पति हृदेश पंद्रे ,,
तीन महिला घंसौर की थी- संगीता - ललीता -ममता -- यह तीनों महिला भी घंसौर निवासी हैं ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.