सिवनी। एक ओर राज्य सरकार घूसखोरी को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रही है. लेकिन प्रदेश में रिश्वत लेने के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सिवनी से आया है जहां आबकारी विभाग का एक आरक्षक, कच्ची शराब के जुर्माना के नाम पर ग्रामीण से रिश्वत ले रहा है. घूसखोरी का यह वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में एक शख्स, आबकारी विभाग के आरक्षक को पैसे देते दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि सिवनी के घंसौर तहसील में आबकारी विभाग के आरक्षक अमृत लाल झारिया पैसे ले रहा है. वहीं इस पूरे मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
नोट:हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.