सिवनी। जिले में सोमवार अलसुबह जोरदार आवाज के साथ भूकंप के झटक महसूस किए गए. जब जोरदार तरीके से कंपन होने लगी तो लोग घबराहट में घरों से बाहर निकल गए. पिछले 14 दिनों में जिले में आने वाला ये तीसरा भूकंप का झटका है. जिले में पहला भूकंप का झटका 3.3 तीव्रता की गति से महसूस किया गया था, जो 27 अक्टूबर को आया था. हर दिन शहर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है.
यहां ज्यादा महसूस किए गए झटके
शहर के डूंडासिवनी, छिड़िया, पलारी, बारापत्थर, कटंगी रोड क्षेत्र, जनता नगर, गणेश चौक, शुक्रवारी क्षेत्र समेत शहर के अन्य इलाकों में भी सोमवार सुबह 6.46 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि रिक्टर में यह भूकंपीय हलचल दर्ज नहीं हुई है.
जिले में 31 अक्टूबर शनिवार दोपहर करीब 12:49 बजे जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. जमीनी सतह से ऊपर पहले, दूसरे और तीसरे मंजिल में रहने वाले लोगों को इस भूकंप का झटका ज्यादा जोरदार तरीके से महसूस हुआ था. दोपहर में जब जोरदार तरीके से कंपन होने लगी थी, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल गए. वहीं ऑफिस के ऊपरी हिस्सों में काम कर रहे लोगों का काम भी प्रभावित हुआ. कंपन महसूस होने पर अधिकारी-कर्मचारी ऑफिस से बाहर निकले और तुरंत भूकंप की जानकारी सोशल मीडिया पर दी.
31 अक्टूबर से तीन दिन पहले भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
- जिले में 27 अक्टूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
- उस दिन रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 नापी गई थी.
- मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया था कि, सिवनी जिले के 21.92 उत्तरी अक्षांश, 79.50 पूर्वी देशांतर के निकट भूकंप दर्ज किया गया है. भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर गहराई में स्थित था.
- हालांकि इस भूकंप से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था.