सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित का नाम हीरा जंघेला है, जो कबीर वार्ड डुंडासिवनी का निवासी है. उसका कहना है कि पुलिस ने जबरन एक्सिडेंट केस में उसे फंसाया है. उसने कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिसमें कहां कि पुलिस लगातार तीन महीने से एक्सीडेंट के केस में परेशान कर रही है, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है.