सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के भोमा गांव के पास सड़क दुर्घटना में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिसमें आरोपी ट्रक चालक ने जहर खा लिया. इलाज के लिए चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल 2 सितंबर 2019 की शाम को सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक शख्स और एक बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं महिला और बच्चे को इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया.
इस दुर्घटना के बाद थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने ट्रक मालिक और चालक को गिरफ्तार कर रिहा भी कर दिया गया था, जिसके बाद आरोपी चालक ने जहर खाने की धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. फिलहाल चालक का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.