ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रक चालक ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती - भोमा गांव

सिवनी में सड़क दुर्घटना में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद आरोपी ट्रक चालक ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की.जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Accused driver ate poison
आरोपी ड्राईवर ने खाया जहर
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 10:55 AM IST

सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के भोमा गांव के पास सड़क दुर्घटना में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिसमें आरोपी ट्रक चालक ने जहर खा लिया. इलाज के लिए चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल 2 सितंबर 2019 की शाम को सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक शख्स और एक बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं महिला और बच्चे को इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया.

इस दुर्घटना के बाद थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने ट्रक मालिक और चालक को गिरफ्तार कर रिहा भी कर दिया गया था, जिसके बाद आरोपी चालक ने जहर खाने की धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. फिलहाल चालक का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के भोमा गांव के पास सड़क दुर्घटना में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिसमें आरोपी ट्रक चालक ने जहर खा लिया. इलाज के लिए चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल 2 सितंबर 2019 की शाम को सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक शख्स और एक बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं महिला और बच्चे को इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया.

इस दुर्घटना के बाद थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने ट्रक मालिक और चालक को गिरफ्तार कर रिहा भी कर दिया गया था, जिसके बाद आरोपी चालक ने जहर खाने की धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. फिलहाल चालक का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Intro:एक्सीडेंट के आरोपी ड्राइवर ने खाया जहर
मामले से बचने पुलिस को फंसाने का प्रयास  जहर खाने से पूर्व सुनियोजित तरीके से वीडियो बना किया वायरल   Body:सिवनी:-
विगत 2 सितंबर 2019 की शाम केवलारी के पुलिस थाना कान्हीवाडा अंतर्गत ग्राम भोमा के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक ट्रक द्वारा दो पहिया वाहन को जबरदस्त टक्कर मारी गई थी। इस दो पहिया वाहन में  दो बच्चे और  पति-पत्नी सवार थे  जिसमें से दोपहिया चालक व्यक्ति और एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई  तथा  महिला व एक अन्य बच्चे को  इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया । 
 VO1-- इस घटनाक्रम में  मृतकों के परिजनों की शिकायत पर  एवं चश्मदीदों से पड़ताल के  उपरांत पुलिस थाना कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर द्वारा सिवनी निवासी ट्रक मालिक और ड्राइवर को आरोपी बना जांच प्रारंभ की गई तथा गाड़ी मालिक से गाड़ी और ड्राइवर को पेश करने की लगातार बात की गई जिसके उपरांत ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुचलके में रिहा किया ।इसके उपरांत आरोपी ड्राइवर द्वारा जहर खाने की धमकी भरा वीडियो शूट करवाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल किया गया जिसमें थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर को निशाना बनाते हुए जहर खाने की धमकी दी गई इसके उपरांत आरोपी ड्राइवर द्वारा जहर का सेवन किया गया जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है और वर्तमान स्थिति खतरे से बाहर है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी कमलेश कुमार  खरपूसे ने मीडिया से चर्चा करते हुए मामले की जांच की बात कही।             
      
Byte-1 - प्रार्थी-  मृतक का भाई  
Byte-2- रईस अंसारी -घटना का चश्मदीद
Byte-3- कमलेश कुमार खरपूसे- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी        Conclusion:Note-- कल यह खबर लगी थी जिसमे वायरल विडियो है
लगे तो देख लीजिएगा
https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/state/seoni/due-to-torture-of-the-police-man-tried-suicide-by-consuming-poison-in-seoni/mp20191207140616613
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.