सिवनी। जिले भर में लगातार कोरोना अपना कहर बरपा रहा है, जहां संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इसी के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर के.सी. मेशराम द्वारा कोरोना बुलेटिन जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि सिवनी नगरीय क्षेत्र के गुरुनानक वार्ड का 62 वर्षीय बुजुर्ग नागपुर में इलाज के दौरान पॉजिटिव पाया गया हैं. वर्तमान में संक्रमित मरीज का इलाज नागपुर में किया जा रहा है.
जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 52 पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं, जिसमें से 36 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में 11, नागपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में 3, छिंदवाड़ा स्थित मेडिकल कॉलेज में 1 मरीज का इलाज जारी है. इस प्रकार कुल 15 रोगियों का इलाज चल रहा है. हालांकि एक संक्रमित व्यक्ति की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
जिलेभर में प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि घर पर ही सुरक्षित रहें. अनावश्यक कार्य के लिए घर से बाहर ना निकलें. मुंह पर गमछा या फिर मास्क पहने. सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करें. खुद सतर्कता बरतें और सावधान रहें.