सिवनी। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत छपारा के अंतर्गत सबसे पुरानी शैक्षणिक संस्था मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं मेले में तरह-तरह के व्यंजन बनाकर दुकान लगाते हैं. इन बच्चों के बनाए व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए उनके अभिभावकों के साथ सगे-संबंधी, पूर्व विद्यार्थियों और गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे.
स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि बाल मेले का आयोजन करने से बच्चों का मनोरंजन भी हो जाता है और व्यवसाय कैसे किया जाता है, हिसाब-किताब कैसे करते हैं, गुणा-भाग करना और बचत कैसे करते हैं, इन सबकी जानकारी उन्हें प्राप्त हो जाती है. इस बाल मेले का आयोजन कई वर्षों से होता आ रहा है और इस वर्ष भी किया गया, जिसमें बच्चों के अभिभावकों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही.
इस मेले में बच्चों ने चाट, फुल्की, डोसा, इडली, पान, चाय, ब्रेड पकौड़ा, शरबत आदि व्यंजनों की दुकानें लगाई और ये सभी सामान बच्चे ही तैयार करते हैं, जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है. मेले में बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाता है, जिसमें बच्चे ही म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स (ढोलक, तबला, बेंजो) का उपयोग करते हैं.