ETV Bharat / state

कार से करोड़ों का कैश जब्त, कई जले नोट भी बरामद - Cash seized

सिवनी पुलिस ने एक कार से करोड़ों रुपए का कैश जब्त किया है, वहीं पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

Burnt notes found from a car in Seoni district
करोड़ों रुपए का कैश जब्त
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:34 AM IST

सिवनी। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक कार से लगभग 1 करोड़ 74 लाख रुपये के नोट जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण और कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है. इसी के तहत कुरई पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

Burnt notes found from a car in Seoni district
करोड़ों रुपए का कैश जब्त
  • कार से करोड़ों रुपए जब्त

पुलिस के मुताबिक उन्हे ग्रामीणों से सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक कार से बड़ी मात्रा में नोट लाए जा रहे हैं, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें 1 करोड़ 74 लाख रुपये के नोट मिले. इसके अलावा कई नोट जले हुए मिले.

  • मुंबई से लाया जा रहा था कैश

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि इनोवा वाहन क्रमांक एम.एच.01ए.एच.7264 को जब्त किया गया. साथ ही कार में सवार व्यक्ति से पूछताछ की गई, पकड़े गए हरिओम यादव ने बताया कि वह मुंबई में ड्राइवर का काम करता है, उसका भाई हरिनाथ यादव बनारस में दशरथ सोनी ज्वेलर्स की दुकान में काम करता है और वो अक्सर बनारस से अपनी गाड़ी में नकद राशि ले जाता है और मुंबई या दिल्ली से सोना चांदी लेकर बनारस आता है. इस काम के लिए उसे अच्छी राशि मिल जाती है.

Burnt notes found from a car in Seoni district
पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
  • वाहन में आग लगने से जले नोट

बरघाट अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शशिकांत सरयाम ने आगे बताया कि 29 जनवरी को हरिओम यादव अपनी गाड़ी खराब होने के कारण अपने मित्र सुनील की कार से मुंबई से रवाना हुआ. जहां से इलाहाबाद पहुंचकर ढाबे में हरिनाथ यादव अपने किसी एक आदमी के साथ मोटर साइकिल में आया और इनोवा कार नोटों के पैकेट रखकर चला गया. तभी सुकतरा के पास इनोवा कार का इंजन गर्म हो गया और वायर शॉर्ट होने के कारण वाहन में आग लग गई, जिससे बोनट में रखे नोटो में आग लग गई और नोट जलने लगे साथ ही हवा में उड़ने लगे.

  • तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्ध व्यक्ति हरिओम यादव, सुनील वर्मा और ग्यास बाबू को गिरफ्तार कर 1 करोड़ 74 लाख के नोट जब्त किए है. वहीं एक लाख 87 हजार के आंशिक जले नोट और 500 रूपये के 81 से अधिक नोटों को भी जब्त किया है.

सिवनी। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक कार से लगभग 1 करोड़ 74 लाख रुपये के नोट जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण और कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है. इसी के तहत कुरई पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

Burnt notes found from a car in Seoni district
करोड़ों रुपए का कैश जब्त
  • कार से करोड़ों रुपए जब्त

पुलिस के मुताबिक उन्हे ग्रामीणों से सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक कार से बड़ी मात्रा में नोट लाए जा रहे हैं, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें 1 करोड़ 74 लाख रुपये के नोट मिले. इसके अलावा कई नोट जले हुए मिले.

  • मुंबई से लाया जा रहा था कैश

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि इनोवा वाहन क्रमांक एम.एच.01ए.एच.7264 को जब्त किया गया. साथ ही कार में सवार व्यक्ति से पूछताछ की गई, पकड़े गए हरिओम यादव ने बताया कि वह मुंबई में ड्राइवर का काम करता है, उसका भाई हरिनाथ यादव बनारस में दशरथ सोनी ज्वेलर्स की दुकान में काम करता है और वो अक्सर बनारस से अपनी गाड़ी में नकद राशि ले जाता है और मुंबई या दिल्ली से सोना चांदी लेकर बनारस आता है. इस काम के लिए उसे अच्छी राशि मिल जाती है.

Burnt notes found from a car in Seoni district
पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
  • वाहन में आग लगने से जले नोट

बरघाट अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शशिकांत सरयाम ने आगे बताया कि 29 जनवरी को हरिओम यादव अपनी गाड़ी खराब होने के कारण अपने मित्र सुनील की कार से मुंबई से रवाना हुआ. जहां से इलाहाबाद पहुंचकर ढाबे में हरिनाथ यादव अपने किसी एक आदमी के साथ मोटर साइकिल में आया और इनोवा कार नोटों के पैकेट रखकर चला गया. तभी सुकतरा के पास इनोवा कार का इंजन गर्म हो गया और वायर शॉर्ट होने के कारण वाहन में आग लग गई, जिससे बोनट में रखे नोटो में आग लग गई और नोट जलने लगे साथ ही हवा में उड़ने लगे.

  • तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्ध व्यक्ति हरिओम यादव, सुनील वर्मा और ग्यास बाबू को गिरफ्तार कर 1 करोड़ 74 लाख के नोट जब्त किए है. वहीं एक लाख 87 हजार के आंशिक जले नोट और 500 रूपये के 81 से अधिक नोटों को भी जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.