सिवनी। प्रदेश के कई शहरों में ब्लैक फंगस का कहर देखा जा रहा है. इस बीच सिवनी में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है. इससे पीड़ित मरीज को डॉक्टरों ने जबलपुर रेफर किया है.
- उपचार में लापरवाही, विधायक ने जताई नाराजगी
सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने बुधवार को जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान बाहरी ग्रामीण क्षेत्र का एक व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में ब्लैक फंगस बीमारी से पीड़ित था, मरीज को देखते ही सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन मरीज से पीपीई किट पहनकर मिले, वहीं इस दौरान विधायक ने उसकी अवस्था को देखकर डॉक्टरों से चर्चा की, वहीं बीमारी के उपचार में हो रही लापरवाही के लिए डॉक्टरों पर नाराजगी जताई है.
कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का खतरा, 50 केस मिले
इसके साथ ही उन्होंने मरीज के संबंध में जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया, वहीं मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.