ETV Bharat / state

जबलपुर-सिवनी हाइवे का बुरा हाल, गड्ढों में तब्दील हुई सड़क - गड्ढों में तब्दील सड़कें

जबलपुर-सिवनी हाइवे एनएच 7 पर सफर करना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि एन.एच. 7 पर लगभग एक से तीन फिट तक के गहरे गड्ढे हो चुके हैं. इन गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.

जबलपुर-सिवनी हाइवे का बुरा हाल
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 11:36 PM IST


सिवनी। जबलपुर-सिवनी हाइवे एनएच 7 पर सफर करना काफी मुश्किल हो गया है. सड़क पर जगह-जगह हुए सैकड़ों गड्ढे जहां बस सहित अन्य वाहनों में सवार यात्रियों की कमर तोड़ रहे हैं, वहीं गड्ढों की वजह से बीच सड़क पर खराब हो रहे वाहनों से जाम लग रहा है. जर्जर हुई सड़क से वाहन चालकों और यात्रियों की परेशानी के बावजूद गड्ढों को भरने की जोहमत नहीं उठाई जा रही है.

जबलपुर-सिवनी हाइवे का बुरा हाल

लखनादौन बाईपास से धूमा तक के सफर में ही लोग परेशान हो जाते हैं क्योंकि एन.एच. 7 पर लगभग एक से तीन फिट तक के गहरे गड्ढे हो चुके हैं. इन गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. वहीं बड़े वाहन भी इन गड्ढों में फंस रहे हैं जिससे कई घंटों तक लम्बा जाम लगा रहता है. ऐसी कुछ स्थिति लखनादौन के बाईपास पर देखने को मिला जहां गड्ढों में तब्दील हुई सड़क पर एक भारी वाहन के फस जाने से घंटों जाम लगा रहा.
PWD के अधिकारी एसडीओ बी. एल. पनिका ने बताया कि ये रोड एनएचआई के द्वारा हमें ट्रान्सफर नहीं की गई है. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते फिर भी जो बन सकेगा देखते हैं. वहीं इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारी कुछ भी कहने से बचाते नजर आए.


सिवनी। जबलपुर-सिवनी हाइवे एनएच 7 पर सफर करना काफी मुश्किल हो गया है. सड़क पर जगह-जगह हुए सैकड़ों गड्ढे जहां बस सहित अन्य वाहनों में सवार यात्रियों की कमर तोड़ रहे हैं, वहीं गड्ढों की वजह से बीच सड़क पर खराब हो रहे वाहनों से जाम लग रहा है. जर्जर हुई सड़क से वाहन चालकों और यात्रियों की परेशानी के बावजूद गड्ढों को भरने की जोहमत नहीं उठाई जा रही है.

जबलपुर-सिवनी हाइवे का बुरा हाल

लखनादौन बाईपास से धूमा तक के सफर में ही लोग परेशान हो जाते हैं क्योंकि एन.एच. 7 पर लगभग एक से तीन फिट तक के गहरे गड्ढे हो चुके हैं. इन गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. वहीं बड़े वाहन भी इन गड्ढों में फंस रहे हैं जिससे कई घंटों तक लम्बा जाम लगा रहता है. ऐसी कुछ स्थिति लखनादौन के बाईपास पर देखने को मिला जहां गड्ढों में तब्दील हुई सड़क पर एक भारी वाहन के फस जाने से घंटों जाम लगा रहा.
PWD के अधिकारी एसडीओ बी. एल. पनिका ने बताया कि ये रोड एनएचआई के द्वारा हमें ट्रान्सफर नहीं की गई है. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते फिर भी जो बन सकेगा देखते हैं. वहीं इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारी कुछ भी कहने से बचाते नजर आए.

Intro:हाइवे पर दचके भरा सफर,,
जबलपुर सिवनी हाइवे गड्ढों में तब्दील,,,
इंसानों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करती लखनादौन एनएच 7 रोडBody:सिवनी:-
जबलपुर-नागपुर के बीच एन एच सेवन पर सफर करना परेशानी का सबब बन गया है। सड़क पर जगह जगह हुए सैकड़ो गड्ढे जहाँ बस सहित अन्य वाहनो में सवार यात्रियों की कमर तोड़ रहे, वही गड्ढों की वजह से बीच सड़क पर खराब हो रहे वाहन जाम लगा रहे हैं मानसून की शुरुआत के बाद जर्जर हुई सड़क से हलाकान वाहन चालकों व यात्रियों की परेशानी के बावजूद गड्ढों को भरने की जोहमत नही उठाई जा रही है।

लखनादौन बायपास से धूमा तक के सफर में ही लोग परेशान हो जाते हैं क्योकि एन.एच.7 पर लगभग 1से 3 फिट तक के गहरे गड्ढे हो चुके है जिससे आये दिन इन गड्ढों में मोटरसाइकिल सवार हादसे का शिकार हो रहे हैं तो वही बड़े वाहन भी इन गड्ढों में फस रहे है जिससे कई घंटो तक लम्बा जाम लगा रहता है ऐसा ही कुछ नजारा आज रात्रि लगभग 9 बजे लखनादौन के बायपास पर देखने को मिला जहाँ गड्डो में तब्दील हुई सड़क पर एक भारी वाहन के फस जाने से जाम लगा रहा ओर इसी जाम में एक एम्बुलेंस घंटों तक फसी रही शुक्र है ईश्वर का कि उस समय कोई मरीज नहीं था वरना बची हुई सांसें भी इस रोड के जाम के कारण चली जाती ओर जाम में फसे लोग भी परेशान होते दिखाई दिए।

जबकि इस नेशनल हाईवे सेवन रोड से हर रोज बड़े अधिकारी और नेता भी छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला,सिवनी ओर नागपुर के लिए निकलते हैं फिर भी इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

जब इस रोड के गड्ढौ के संबंध में पीडब्लूडी के अधिकारी एसडीओ -बी. एल.पनिका से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि ये रोड एन एच आई के द्वारा हमें ट्रान्सफर नहीं की गई है
हम इसमें कुछ नहीं कर सकते फिर भी जो बन सकेगा देखते हैं।

इसी बीच जब हमें जानकारी लगी कि एनएचआई के कुछ अधिकारी बायपास पर आए हुए हैं तो मौके पर पहुंचकर एनएचएआई के अधिकारियों से इस संबंध में पूछना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए विडियो भी बनाने से मना किया और स्वयं कैमरे से बचते नजर आए और एक दूसरे की ओर इशारा करते रहे कि इन से पूछ लो उनसे पूछ लो पर किसी ने भी बाइट देने की जहमत नहीं की
जिसके संदर्भ में शिकायत संज्ञान फोन पर तुरंत एसडीएम अंकुर मेश्राम से की गई ओर उनकी बात भी एनएचएआई के अधिकारी से कराई गई जिस पर एसडीएम द्वारा भी वाइट देने के लिए कहा गया किंतु मोके पर पहुँचे अधिकारियों द्वारा कहा गया कि हमें वाइट देने से मना किया गया है हमारा जो कार्य है उसे हम करवा रहे हैं यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।


बाइट- जाम में फसे ट्रक ड्राइवर

बाइट- बी एल पनिका एसडीओ लोक निर्माण विभाग लखनादौन


(एसडीएम ओर अधिकारी के बीच हुई बाते की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है)Conclusion:आदरणीय सर जी इस खबर में वॉइस ओवर कर पाने मे असमर्थ हु कृपया स्टोरी को लगाने की कृपा होवे
एवं एक रॉ फ़ाइल मोजो से सेंड किया हु
लाइट कमी के चलते साथी के मोबाइल से बिजुअल बनाये गए और कुछ बिजुअल और बाइट मोजो से ही ली गयी है। दोंनो फ़ाइल को मर्ज करने की कृपा करें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.