सिवनी। जिले की कुरई तहसील में पदस्थ अविनाश पाठक (Avinash Pathak) शासकीय प्राथमिक शाला आमगांव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये वर्ष 2021 का राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार (State level Teacher Award) से सम्मानित किया जायेगा. इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुये पाठ्य सहगामी गतिविधियों एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से सतत सराहनीय कार्य करते आ रहे हैं.
एलसीडी से कराया था अध्ययन
शासकीय प्राथमिक शाला आमगांव के शिक्षक अविनाश पाठक ने बताया कि जिले में सर्वप्रथम स्कूल में एलसीडी के माध्यम से बच्चों को अध्ययन कराया, जिसके चलते स्कूल के बच्चे अन्य स्कूलों की अपेक्षा हर विषय में अव्वल रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि मैंने इस पुरस्कार को पिताजी को समर्पित किया है, क्योंकि मेरे पिताजी ही मेरे गुरु हैं.
Teachers' Day 2021: जानें राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों को किन मापदंडों के आधार पर मिलता है पुरस्कार
ज्ञात हो कि मप्र के महामहिम राज्यपाल द्वारा 5 सितम्बर 2021 शिक्षक दिवस (Teachers Day) के अवसर पर शिक्षक अविनाश पाठक को सम्मानित किया जाएगा. जिले के एकमात्र शिक्षक को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार मिलने से जिलेवासियों में हर्ष व्याप्त है एवं शिक्षक के सभी शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाइयां भी प्रेषित की हैं.