सिवनी। देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं प्रदेश में भी संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. रोजाना नए-नए मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है.
वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केसी मेशराम ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी के हड्डी गोदाम क्षेत्र में दो लोगों के सैंपल की जांच ट्रू नॉट मशीन में की गई. जिसके बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.
उक्त लोगों का इलाज सिवनी के जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. वहीं 2 और मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है. जिसमें से 13 लोग पूरी तरह से ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं, वहीं एक्टिव केस की संख्या 7 है जिनका इलाज जारी है.