सिवनी। जंगली हाथियों का जंगल छोड़कर भटकना सिवनी जिले के नगरीय व ग्रामीण सीमा में आम बात सी हो गई है, आये दिन जंगली हाथियों का नगरीय क्षेत्रों में दिखना वन विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर करता है, ऐसा ही एक मामला जिले के धुमा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां धूमा क्षेत्र के जंगल में रात को दो हाथी पहुंचे. वही लोगों ने इसकी जानकारी लगते ही वन अमले को दी, जिसके बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर हाथियों पर नजर रखनी शुरु कर दी है.
बता दें की हाथी धूमा ग्राम के फोर लाइन को क्रॉस करते हुए छपरा गांव के जंगलों की तरफ बढ़ चुके हैं जहां वन विभाग के द्वारा हाथियों पर लगातार नजर रखी जा रही है.ऐसा ही एक मामला गणैशगंज क्षेत्र में देखा गया था जहां 2 हाथी नरसिंहपुर के तरफ बढ़ चुके थे और अचानक लौटकर लखनादौन क्षेत्र में 2 दिन तक बहुत उत्पात मचाया गया था और साथ ही किसानों के खेत में रखी मक्का और नई फसल को बर्बाद कर दिया. हाथियों ने जंगल मे गाय चराने गए 2 लोगो पर हमला भी किया था और अब फिर एक बार हाथियों की सूचना मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.
फिलहाल इन हाथियों से किसी भी जनमानस को कोई नुकसान नहीं हुआ है पर हाथियों का क्षेत्र में भटकना एक चिंता का विषय है, वन विभाग अब किस प्रकार की कार्रवाई करता है ये देखने वाली बात होगी.