ETV Bharat / state

एकता की मिसाल: संकट की घड़ी में एकजुट होकर कर रहे संक्रमितों की मदद

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस दौरान महामारी से पीड़ित मरीजों की मदद करने वालों की भी संख्या बढ़ती जा रही है. सिवनी, आगर-मालवा, बालाघाट और बैतूल से ऐसी ही कुछ खबरें सामने आईं है. यहां समाजसेवी संस्थानों से लेकर अस्पतालों तक, आम जनता से लेकर राज नेताओं तक, सभी, संक्रमितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

Everyone came together to help the patients in the pandemic
महामारी में मरीजों के की मदद के लिए सभी आए एकसाथ
author img

By

Published : May 17, 2021, 4:55 PM IST

सिवनी। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से पैर पसार रही है. इस दौरान अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. ऐसे समय मे श्वेताम्बर जैन समाज लोगों की सेवा के लिए आगे आ रहा है. उन्होंने भगवान महावीर के सिद्धांतों के आधार पर कोरोना मरीजों की सेवा का संकल्प लिया है. इस समाज ने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. श्वेताम्बर जैन समाज ने 20 ऑक्सीजन मशीनें मंगवाई है, जो जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुजीत नाहटा ने बताया कि हमने ऑक्सीजन बैंक बनाई है, जिस भी मरीज को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन की जरूरत होती है, उसे निःशुल्क उपलब्ध करवाकर मानव सेवा कर रहे है.

Shwetambar Jain Society came forward to help the infected
संक्रमितों की मदद के लिए आगे आया श्वेताम्बर जैन समाज
  • विधायक ने अस्पताल को दिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर
    MLA with oxygen concentrator
    ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के साथ विधायक

आगर मालवा। विधायक विपिन वानखेड़े ने लगातार जिला अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में मरीजों की बेहतर इलाज के लिए इंतेजाम करने में लगे हुए है. उन्होंने 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए दिए. इससे कई जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा. विधायक ने डॉ. संदीप नाहटा को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को सौंपे. बता दें कि शुरुआत में विधायक ने 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर अस्पताल में दिए है. वहीं अभी भी उन्होंने 10 और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का आर्डर दे रखा है. इसके आते ही इन्हें जल्द कोविड सेंटर को दे दिया जाएगा. विधायक के अस्पताल आने के बाद बड़ी संख्या में मरीजों के परिजन उनके पास आ गए. और उनके सामने विभिन्न प्रकार की परेशानियां रखी. विधायक ने उनकी चिंताओं को लेकर मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से चर्चा की. इसके बाद विधायक विपिन वानखेड़े ने उनकी सारी परेशानियों का निराकरण करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों व उनके परिजनों को भोजन के पैकेट भी दिए.

मंत्री संंग शिक्षकों ने की संक्रमितों की मदद

Minister and teachers support hospital
मंत्री और शिक्षकों का अस्पताल को सहयोग

बालाघाट। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब अनेकों हाथ मदद के लिए बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र परसवाड़ा के शिक्षकों ने भी इस संकट की घड़ी में सराहनीय काम किया है. शिक्षकों ने चंदा इकट्ठा कर राज्यमंत्री कावरे की सहायता से 3 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 6 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर परसवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिए है. बता दें कि अपने एकदिवसीय परसवाड़ा प्रवास के दौरे पर मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे आए हुए थे. उन्होंने ऑक्सीजन की उपयुक्त सुविधा देने के लिए शिक्षा परिसर सेरपार में 50 बेड वाले आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था की. इस दौरान मंत्री ने पूरे शिक्षकों को इस महामारी से लड़ने में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद कहा.

Black Fungus: बाजार से गायब हो रहे लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन

अस्पताल में संक्रमितों का मुफ्त इलाज

Om Ayurvedic Medical College & Hospital
ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल

बैतूल। कोरोना महामारी में कई निजी अस्पतालों पर मनमानी फीस लेने के आरोप लग रहे हैं. उन्होंने आपदा में अवसर बनाते हुए बीमारी को कमाई का जरिया बना लिया है. इसी बीच मध्य प्रदेश के बैतूल में एक अस्पताल ऐसा भी है, जो कोविड मरीजों को मुफ्त इलाज कर रहा है. ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने वाले कोरोना मरीजों को बेड, ऑक्सीजन, दवा से लेकर इलाज तक सारी व्यवस्थाएं फ्री में दी जा रही हैं. खास बात यह है कि इसमें म्यूजिक थेरेपी से लेकर आयुर्वेदिक काढ़े तक का इस्तेमाल इलाज के लिए किया जा रहा है. बैतूल के भारत भारती में ओम स्वास्थ्य और शिक्षा परिषद इस अस्पताल को संचालित करता है. इसे समाजसेवी सोनू पाल और उनके सर्जन भतीजे डॉ. संदीप पाल चलाते हैं. कोविड की दूसरी लहर शुरू हुई, तो अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना मरीजों के इलाज का बीड़ा उठाया. उन्होंने प्रशासन से चर्चा कर यहां 6 अप्रैल को 60 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू किया. अब यहां 15 ऑक्सीजन बेड की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. यहां पिछले 27 दिनों में 160 से अधिक कोविड मरीजों को भर्ती किया गया है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग इस अस्पताल को ऑक्सीजन और दवाईयां मुहैया करा रहा है.

सिवनी। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से पैर पसार रही है. इस दौरान अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. ऐसे समय मे श्वेताम्बर जैन समाज लोगों की सेवा के लिए आगे आ रहा है. उन्होंने भगवान महावीर के सिद्धांतों के आधार पर कोरोना मरीजों की सेवा का संकल्प लिया है. इस समाज ने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. श्वेताम्बर जैन समाज ने 20 ऑक्सीजन मशीनें मंगवाई है, जो जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुजीत नाहटा ने बताया कि हमने ऑक्सीजन बैंक बनाई है, जिस भी मरीज को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन की जरूरत होती है, उसे निःशुल्क उपलब्ध करवाकर मानव सेवा कर रहे है.

Shwetambar Jain Society came forward to help the infected
संक्रमितों की मदद के लिए आगे आया श्वेताम्बर जैन समाज
  • विधायक ने अस्पताल को दिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर
    MLA with oxygen concentrator
    ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के साथ विधायक

आगर मालवा। विधायक विपिन वानखेड़े ने लगातार जिला अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में मरीजों की बेहतर इलाज के लिए इंतेजाम करने में लगे हुए है. उन्होंने 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए दिए. इससे कई जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा. विधायक ने डॉ. संदीप नाहटा को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को सौंपे. बता दें कि शुरुआत में विधायक ने 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर अस्पताल में दिए है. वहीं अभी भी उन्होंने 10 और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का आर्डर दे रखा है. इसके आते ही इन्हें जल्द कोविड सेंटर को दे दिया जाएगा. विधायक के अस्पताल आने के बाद बड़ी संख्या में मरीजों के परिजन उनके पास आ गए. और उनके सामने विभिन्न प्रकार की परेशानियां रखी. विधायक ने उनकी चिंताओं को लेकर मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से चर्चा की. इसके बाद विधायक विपिन वानखेड़े ने उनकी सारी परेशानियों का निराकरण करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों व उनके परिजनों को भोजन के पैकेट भी दिए.

मंत्री संंग शिक्षकों ने की संक्रमितों की मदद

Minister and teachers support hospital
मंत्री और शिक्षकों का अस्पताल को सहयोग

बालाघाट। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब अनेकों हाथ मदद के लिए बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र परसवाड़ा के शिक्षकों ने भी इस संकट की घड़ी में सराहनीय काम किया है. शिक्षकों ने चंदा इकट्ठा कर राज्यमंत्री कावरे की सहायता से 3 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 6 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर परसवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिए है. बता दें कि अपने एकदिवसीय परसवाड़ा प्रवास के दौरे पर मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे आए हुए थे. उन्होंने ऑक्सीजन की उपयुक्त सुविधा देने के लिए शिक्षा परिसर सेरपार में 50 बेड वाले आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था की. इस दौरान मंत्री ने पूरे शिक्षकों को इस महामारी से लड़ने में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद कहा.

Black Fungus: बाजार से गायब हो रहे लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन

अस्पताल में संक्रमितों का मुफ्त इलाज

Om Ayurvedic Medical College & Hospital
ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल

बैतूल। कोरोना महामारी में कई निजी अस्पतालों पर मनमानी फीस लेने के आरोप लग रहे हैं. उन्होंने आपदा में अवसर बनाते हुए बीमारी को कमाई का जरिया बना लिया है. इसी बीच मध्य प्रदेश के बैतूल में एक अस्पताल ऐसा भी है, जो कोविड मरीजों को मुफ्त इलाज कर रहा है. ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने वाले कोरोना मरीजों को बेड, ऑक्सीजन, दवा से लेकर इलाज तक सारी व्यवस्थाएं फ्री में दी जा रही हैं. खास बात यह है कि इसमें म्यूजिक थेरेपी से लेकर आयुर्वेदिक काढ़े तक का इस्तेमाल इलाज के लिए किया जा रहा है. बैतूल के भारत भारती में ओम स्वास्थ्य और शिक्षा परिषद इस अस्पताल को संचालित करता है. इसे समाजसेवी सोनू पाल और उनके सर्जन भतीजे डॉ. संदीप पाल चलाते हैं. कोविड की दूसरी लहर शुरू हुई, तो अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना मरीजों के इलाज का बीड़ा उठाया. उन्होंने प्रशासन से चर्चा कर यहां 6 अप्रैल को 60 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू किया. अब यहां 15 ऑक्सीजन बेड की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. यहां पिछले 27 दिनों में 160 से अधिक कोविड मरीजों को भर्ती किया गया है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग इस अस्पताल को ऑक्सीजन और दवाईयां मुहैया करा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.