सिवनी। कोरोना के कहर के चलते जिले में ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवाइयों की भारी कमी है, ऐसे लोगों की लगातार मौत हो रही है. ऐसे में ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता करने के बजाए जनप्रतिनिधियों को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की व्यवस्थाओं की पूर्ति ज्यादा जरूरी लग रही है. खुद को जनता का सच्चा हमदर्द बताने के लिए नेता सोशल साइड का सहारा भी ले रहे हैं. उलजुलूल पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ किया सिवनी-बालाघाट के ढाल सिंह बिसेन ने, जो अपनी पोस्ट के बाद जम कर ट्रोल हुए और जब उन्हें जवाब देते नहीं सूझा, तो खुद की पोस्ट ही डिलीट कर, ट्रोलर्स से पीछा छुड़ाना पड़ा.
- ये किया था पोस्ट
जनता के सच्चे हितैषी बनने की होड़ में ढाल सिंह बिसेन ने एक पोस्ट कर डाली, जिसमें उन्होंने लिखा कि सिवनी जिले और बालाघाट जिले के सीसीएफ से बात करके उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए भरपूर मात्रा में लकड़ियां शमशान घाटों पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जिस पर दोनों अधिकारियों ने सहमति भी दे दी है. एमपी की यह पोस्ट जैसे ही वायरल हुई. मानों उनकी शामत ही आ गयी.
- जमकर ट्रोल हुए माननीय
ढाल सिंह बिसेन की इस तरह की गैर जिम्मेदाराना पोस्ट की उम्मीद ऐसे समय में कोई नहीं कर सकता. कहां तो लोग सोच रहे थे कि सांसद महोदय जनता के चुने गए जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए दवाओं, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की व्यवस्था में व्यस्त हैं लेकिन इस पोस्ट के बाद वे सीधे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. यूजर्स ने व्यवस्था को शर्मसार करने वाला बताया, इसके बाद तो बिसेन पर चौतरफा हमले होने लगे जिसका कुछ देर तक तो वे जबाब देते हुए बचाव करते रहे, लेकिन आखिर में उन्हें अपनी पोस्ट हटानी ही पड़ी.
खौफ या सजगता! कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के प्रति ग्रामीण हुए गंभीर
- इन जगहों पर हो रहा अंतिम संस्कार
सिवनी में छिड़िया और बालाघाट में गोंगलई शमसान घाटों पर कोविड से हुई मौत के बाद मृतकों के अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया जा रहा है. इसके अलावा दूसरे इलाकों में लकड़ियों की व्यवस्था की बात सांसद महोदय ने की जिसके बाद लोगों ने बेड और ऑक्सीजन न मिलने के कमेंट्स किए.
- सिवनी के हालात भी नहीं जुदा
देश-प्रदेश के जैसे ही सिवनी के हालत भी कुछ ठीक नहीं यहां लगातार कोविड पॉजिटव केस सामने आ रहे और आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच चुका है. ऐसे हालात में जहां सिवनी के विधायक दिनेश राय एक करोड़ रुपए विधायक निधि से स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए दे चुके वहीं बिसेन के अंतिम संस्कार के लिए लड़कियों की व्यवस्था करने की सोच पर सभी को तरस ही आ रहा है.