सिवनी/गुना। सिवनी में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. जहां से न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया है. वहीं गुना में इस अफवाह को वायरल करने पर कुंभराज पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि 28 मार्च को रफीक खान और शकील खान नामक दो व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से झूठा संदेश वायरल किया था. जिसमें लिखा था की 1 अप्रैल से घरों के बाहर ताले लटका दिए जाएंगे और घर से बाहर निकलने पर गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मे दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह और झूठी खबर को ना फैलाएं.
वहीं गुना में इस खबर को वायरल करने पर कुंभराज थाना पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है. साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग बेहद सावधानी से करें. किसी भी प्रकार की भ्रामक, झूठी, असत्य, अफवाह, समाचार और पोस्ट डालने पर संबंधित के व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.