सिवनी। जंगल से भटककर एक भालू स्कूल की बाउंड्री से सटे महुए के पेड़ पर चढ़ गया. दरअसल एक भालू खाने की तलाश में जंगल से निकलकर बरघाट वन परिक्षेत्र के आमागढ़ सर्किल के तहत कुडोपार स्कूल की बाउंड्री से सटे पेड़ पर चढ़ गया. भालू को पेड़ पर चढ़ा देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी. वन विभाग के अमले ने भालू को पेड़ की टहनियों की मदद से उसे नीचे उतारा और उसके बाद फिर शोर मचाकर भालू को जंगल की ओर भगाया.
दरअसल बरघाट परिक्षेत्र के आमागढ़ सर्किल की तुम्ड़ीटोला बीट में एक भालू कुडोपार गांव के स्कूल के बॉउंड्री बॉल से लगे महुआ के वृक्ष पर चढ़ गया था. पेड़ पर चढ़े भालू को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व वन विभाग का अमला पहुंच गया. जिसे पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक बगैर किसी जनहानी के भालू को कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ से उतारा गया एवं जंगल की तरफ भेजा गया.