ETV Bharat / state

सिवनी में मिले कोरोना के 21 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1026 - सिवनी में मिले कोरोना के 21 नए मरीज

सिवनी में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. आज फिर 21 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1026 तक पहुंच चुका है.

सिवनी कोरोना अपडेट
सिवनी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:36 PM IST

सिवनी। एमपी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में आज फिर 21 नए मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट में 21 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

नए मरीजों में बरघाट विकासखण्ड के पांडरवानी में 6, छपारा की कॉलोनी में 1, मस्जिद चौक 1 व भीमगढ़ में 1, घंसौर में 2, सिवनी नगरीय क्षेत्र बारापत्थर में 3, पॉवर ग्रिड में 2, मंगलीपेठ 1, कान्हीवाड़ा 1, पिपरडाही में 1, पलारी में 1 और केवालरी खैरा पलारी में 1 पॉजिटिव मरीज पाया गया है. बीते दिन 14 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 20 हजार 639 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं, जिसमें से 1026 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं 804 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अभी कोरोना के 215 एक्टिव केसेस हैं, जिनमें से 173 मरीज होंम आइसोलेशन हैं, जिनकी मॉनिटरिंग कोविड कमांड एवं कट्रोल सेंटर से की जा रही है.

सिवनी। एमपी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में आज फिर 21 नए मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट में 21 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

नए मरीजों में बरघाट विकासखण्ड के पांडरवानी में 6, छपारा की कॉलोनी में 1, मस्जिद चौक 1 व भीमगढ़ में 1, घंसौर में 2, सिवनी नगरीय क्षेत्र बारापत्थर में 3, पॉवर ग्रिड में 2, मंगलीपेठ 1, कान्हीवाड़ा 1, पिपरडाही में 1, पलारी में 1 और केवालरी खैरा पलारी में 1 पॉजिटिव मरीज पाया गया है. बीते दिन 14 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 20 हजार 639 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं, जिसमें से 1026 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं 804 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अभी कोरोना के 215 एक्टिव केसेस हैं, जिनमें से 173 मरीज होंम आइसोलेशन हैं, जिनकी मॉनिटरिंग कोविड कमांड एवं कट्रोल सेंटर से की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.