सिवनी। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण ने आतंक मचा रखा है, जिसकी रोकथाम के लिए प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन फिर भी स्थिति सुधरने के बजाए दिनोदिन बदतर होती जा रही है. इसी कड़ी में एक बार से जिले में कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, जहां 13 नए पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केसी मेशराम ने दी है.
डॉक्टर केसी मेशराम ने बताया कि देर शाम प्राप्त हुई रिपोर्ट में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें सिवनी नगरीय क्षेत्र की 30 वर्षीय महिला, डुंडा का 21 वर्षीय पुरुष, राजपूत कॉलोनी का 40 वर्षीय पुरुष, लखनवाड़ा का 25 वर्षीय पुरुष, छपारा के संजय कॉलोनी की 34 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय पुरुष सहित एक 8 साल का बालक शामिल है. इसी तरह कुरई क्षेत्र के खंडासा का 40 वर्षीय पुरुष, केवलारी के बाजार चौक का 22 वर्षीय पुरुष और बरघाट अतरी का 25 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं विगत 5 दिवस में कई कोरोना मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.
डॉक्टर केसी मेशराम ने कहा कि जिले में अब तक कुल 11 हजार 641 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 268 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें से अब तक 204 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. हालांकि अब कुल 58 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.