ETV Bharat / state

सिवनी में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 68 - सिवनी में मिले कोरोना मरीज

सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है, जहां एक बार फिर से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. अब इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 68 पर पहुंच गया है.

corona positive patients found
कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 4:09 PM IST

सिवनी। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज हो रही है. यह अब गंभीर चिंता का विषय बन गया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद से ही जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमण से ग्रसित राज्यों और जिलों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, जो संक्रमण का बड़ा जरिया बन रहा है.

पिछले 24 घंटों में सिवनी नगर में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केसी मेशराम के अनुसार 7 अगस्त यानी शुक्रवार को ट्रू-नॉट मशीन से आई रिपोर्ट में सिवनी नगरीय क्षेत्र के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें गुरुनानक वार्ड की 26 वर्षीय युवती, मंगलीपेठ का 65 वर्षीय व्यक्ति और अशोक वार्ड का 80 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं.

इसके अलावा देर रात शुक्रवार को छिंदवाड़ा मेडीकल कॉलेज (सिम्स) में भेजे गए सैंपल में से 9 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सिवनी नगर स्थित काली चौक के 3, गुरूनानक वार्ड के 4 सहित अन्य 2 लोग शामिल हैं. प्रशासन द्वारा सभी पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही हैं. अब इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 68 पर पहुंच गया है.

बढ़ रहे है कंटेनमेंट जोन

सिवनी नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला भगत सिंह वार्ड से प्रांरभ हुआ था. अब धीरे-धीरे कोविड-19 का संक्रमण जिला मुख्यालय के अधिकांश वार्डों तक पहुंच चुका है, जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न वार्डों में कंटेनमेंट बनाकर निगरानी रखना प्रशासनिक अमले के लिए चुनौती बन गया है.

शुक्रवार का दिन सबसे अधिक कोरोना संक्रमित रिपोर्ट देने वाला रहा है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सिवनी नगर में कटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ जायेगी. इसके बाद से ही लोगों को सतर्कता बरतनी होगी.

अब तक स्वस्थ हो चुके है 38 मरीज

जिले में अभी तक कुल 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार अब तक 38 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है. वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु नागपुर में इलाज के दौरान हो चुकी है. वर्तमान स्थिति में 24 मरीजों का इलाज जिला चिकित्सालय में बनाए गए डेडीकेटेड सेंटर में चल रहा है. इसके अलावा 4 मरीजों का इलाज नागपुर और एक मरीज का इलाज छिंदवाड़ा में जारी है. इस हिसाब से जिले भर में कुल 29 एक्टिव केस मौजूद है.

सिवनी। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज हो रही है. यह अब गंभीर चिंता का विषय बन गया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद से ही जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमण से ग्रसित राज्यों और जिलों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, जो संक्रमण का बड़ा जरिया बन रहा है.

पिछले 24 घंटों में सिवनी नगर में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केसी मेशराम के अनुसार 7 अगस्त यानी शुक्रवार को ट्रू-नॉट मशीन से आई रिपोर्ट में सिवनी नगरीय क्षेत्र के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें गुरुनानक वार्ड की 26 वर्षीय युवती, मंगलीपेठ का 65 वर्षीय व्यक्ति और अशोक वार्ड का 80 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं.

इसके अलावा देर रात शुक्रवार को छिंदवाड़ा मेडीकल कॉलेज (सिम्स) में भेजे गए सैंपल में से 9 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सिवनी नगर स्थित काली चौक के 3, गुरूनानक वार्ड के 4 सहित अन्य 2 लोग शामिल हैं. प्रशासन द्वारा सभी पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही हैं. अब इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 68 पर पहुंच गया है.

बढ़ रहे है कंटेनमेंट जोन

सिवनी नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला भगत सिंह वार्ड से प्रांरभ हुआ था. अब धीरे-धीरे कोविड-19 का संक्रमण जिला मुख्यालय के अधिकांश वार्डों तक पहुंच चुका है, जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न वार्डों में कंटेनमेंट बनाकर निगरानी रखना प्रशासनिक अमले के लिए चुनौती बन गया है.

शुक्रवार का दिन सबसे अधिक कोरोना संक्रमित रिपोर्ट देने वाला रहा है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सिवनी नगर में कटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ जायेगी. इसके बाद से ही लोगों को सतर्कता बरतनी होगी.

अब तक स्वस्थ हो चुके है 38 मरीज

जिले में अभी तक कुल 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार अब तक 38 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है. वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु नागपुर में इलाज के दौरान हो चुकी है. वर्तमान स्थिति में 24 मरीजों का इलाज जिला चिकित्सालय में बनाए गए डेडीकेटेड सेंटर में चल रहा है. इसके अलावा 4 मरीजों का इलाज नागपुर और एक मरीज का इलाज छिंदवाड़ा में जारी है. इस हिसाब से जिले भर में कुल 29 एक्टिव केस मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.