सीहोर। शहर के तहसील चौराहा स्थित गांधी पार्क से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वाधान में अंगदान-देहदान जागरूकता रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली.
महिला समाज में मृत्यु उपरांत अंगदान-देहदान करने के लिए जागरूकता बढ़ती जा रही है. जिसके कारण हाल के दिनों में मंडल की प्रेरणा सहित स्वेच्छा से शहर की आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने संकल्प लिया है और मंडल द्वारा 100 से अधिक महिलाओं को इस अभियान में शामिल किया जाएगा.
महिला समूह ने बताया कि मरने के बाद हमारे सभी अंगों को खाक में मिल जाना है. कितना अच्छा हो कि मरने के बाद ये अंग किसी को जीवनदान दे सकें. अगर धार्मिक अंधविश्वास आपको ऐसा करने से रोकते हैं तो महान ऋषि दधीचि को याद कीजिए, जिन्होंने समाज की भलाई के लिए अपनी हड्डिय़ां दान कर दी थीं. उन जैसा धर्मज्ञ अगर ऐसा कर चुका है तो आम लोगों को तो डरने की जरूरत ही नहीं है.