सीहोर। सीहोर कलेक्टर ने अमावस्या के पूर्व ही पूरे जिले में सभी नर्मदा घाट पर स्नान पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया था. सर्वाधिक नर्मदा घाट बुधनी विधानसभा में आते हैं, आज नसरुल्लागंज के छीपानेर घाट पर कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाई गई. पुलिस की मौजूदगी में हजारों लोगों ने एक साथ स्नान किया.
बता दें कि, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए धारा- 144 के तहत स्नान पर प्रतिबंध के बावजूद गोपालपुर थाना अंतर्गत छिपानेर घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का मेला लगा और लोगों ने स्नान किया. बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के खुलकर लोगों ने कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाई, जबकि गोपालपुर पुलिस मौजूद मौके पर ही मौजूद रही. फिर भी जिम्मेदार अधिकारी कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं करा पाए.