बुधनी (सीहोर)। बुधनी विधानसभा सीट की ग्राम पंचायत चकल्दी एवं लावापानी की सरपंच एवं उनके प्रतिनिधियों ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मस्ताल के समर्थन में कांग्रेस का हाथ थाम लिया. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा ने इन लोगों को पार्टी ज्वाइन कराई. मस्ताल ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी के वायदों एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं से अब सबका दिल भर गया है. इनकी घोषणाएं सिर्फ कागजों में ही सिमटकर रह गई हैं. यही कारण है कि अब जनता भाजपा के साथ में नहीं रहना चाहती. Vikram Mastal Vs Shivraj
कांग्रेस की सदस्यता दिलाई : कांग्रेस प्रत्याशी मस्ताल ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा से 17 वर्षों से अधिक समय से विधायक हैं और मुख्यमंत्री हैं, लेकिन चुनावी साल में इन्हें सबकी याद आ रही है. बहनों की पहले याद नहीं आई और अब उन्हें 1250 रुपए प्रतिमाह दे रहे हैं. इसी तरह किसान परेशान हैं, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा ने बुधनी विधानसभा सीट की ग्राम पंचायत चकल्दी एवं लावापानी की महिला सरपंचों एवं उनके प्रतिनिधियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस को जिताने का संकल्प : ग्राम पंचायत चकल्दी एवं लावापानी के सरपंचों ने वादा किया है कि वे कांग्रेस पार्टी को जिताने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री के झूठे वायदों के कारण हर व्यक्ति परेशान है. अब उन्हें विकास की याद आ रही है. गांवों में जाकर देखो तो लोगों के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ है. इस दौरान ग्राम चकल्दी से सरपंच प्रतिनिधि मनोहर बारीवे, ग्राम लावापानी की सुमन बाई बकरियां, शैतान सिंह पटेल, रघुबीर पटेल, बलवीर सिंह पटेल, रफीक पठान, हनीफ खान, विशाल विश्वकर्मा, कपिल चौहान, बनप सिंह पटेल, मुकेश मालवीय सहित अन्य लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.