सीहोर। जिले में लगातार रेत का अवैध खनन हो रहा है. शनिवार को नसरुल्लागंज क्षेत्र की नदियों से उत्खनन कर रहे दो ट्रेक्टर और जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है. नायब तहसीलदार अजय झा को सूचना मिली थी कि लांचोर नदी से रेत का खनन किया जा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार अजय झा ने कार्रवाई करते हुए तीनों वाहनों को जब्त कर लाड़कुई कृषि उपज मंत्री में खड़ा कर दिया.
जब अधिकारी मौके पर पहुंचे और वाहनों की तलाशी ली गई तो खनन के कागजात नहीं मिले. जिसके बाद नायब तहसीलदार अजय झा और नसरुल्लागंज चौकी प्रभारी चंद्रशेखर डिगा ने वाहनों के जब्ती की कार्रवाई की.