ETV Bharat / state

सीहोर में धड़ल्ले से चल रहा रैत का अवैध उत्खनन, 2 ट्रैक्टर जब्त - Two tractors seized

नसरुल्लागंज क्षेत्र की नदियों से उत्खनन कर रहे दो ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है.

two-tractor-seized-in-sehore
ट्रैक्टर जब्त सहित एक जेसीबी जब्त
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:05 PM IST

सीहोर। जिले में लगातार रेत का अवैध खनन हो रहा है. शनिवार को नसरुल्लागंज क्षेत्र की नदियों से उत्खनन कर रहे दो ट्रेक्टर और जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है. नायब तहसीलदार अजय झा को सूचना मिली थी कि लांचोर नदी से रेत का खनन किया जा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार अजय झा ने कार्रवाई करते हुए तीनों वाहनों को जब्त कर लाड़कुई कृषि उपज मंत्री में खड़ा कर दिया.

2 ट्रैक्टर जब्त सहित एक जेसीबी जब्त

जब अधिकारी मौके पर पहुंचे और वाहनों की तलाशी ली गई तो खनन के कागजात नहीं मिले. जिसके बाद नायब तहसीलदार अजय झा और नसरुल्लागंज चौकी प्रभारी चंद्रशेखर डिगा ने वाहनों के जब्ती की कार्रवाई की.

Intro:सीहोर- अवैध उत्खनन करते दो ट्रैक्टर एक जेसीबी की जप्त....

Anchor/v- सीहोर- जिले के नसरुल्लागंज क्षेत्र की नदियों में अवैध उत्खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
        ऐसे में आज नायब तहसीलदार अजय झा द्वारा नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम लांचोर में अंबर नदी में अवैध उत्खनन करते दो ट्रैक्टरों के साथ एक जेसीपी जप्त की।
        वही नायब तहसीलदार अजय झा ने बताया कि जानकारी मिली थी कि ग्राम लांचोर नदी में अवैध रूप से जेसीबी द्वारा उत्खनन किया जा रहा है। 
वही मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो उत्खनन के कागज नही मिले जिस पर नायब तहसीलदार अजय झा व चौकी प्रभारी चंद्रशेखर डिगा द्वारा कार्यवाही करते हुए तीनों वाहनों को जप्त कर लाड़कुई कृषि उपज मंडी में लाकर खड़े किए।
        वहीं उक्त वाहनों पर अवैध उत्खनन कार्यवाही की गई।Body:नायब तहसीलदार अजय झा ने बताया कि जानकारी मिली थी कि ग्राम लांचोर नदी में अवैध रूप से जेसीबी द्वारा उत्खनन किया जा रहा है। वही मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो उत्खनन के कागज नही मिले जिस पर नायब तहसीलदार अजय झा व चौकी प्रभारी चंद्रशेखर डिगा द्वारा कार्यवाही करते हुए तीनों वाहनों को जप्त कर लाड़कुई कृषि उपज मंडी में लाकर खड़े किए। वहीं उक्त वाहनों पर अवैध उत्खनन कार्यवाही की गई।Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.