सीहोर। सीहोर में मंगलवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर दी. जिले में अब पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है.
नसरुल्लागंज के ग्राम चौरसाखेड़ी निवासी पॉजिटिव महिला के पति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जबकि आष्टा के वार्ड नंबर 15 इंदिरा नगर निवासी एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है. जिले से अभी तक कुल 1565 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जबकि आज 116 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें सीहोर शहरी क्षेत्र के 38, आष्टा के 28, नसरुल्लागंज के 38, इछावर के 7 और श्यामपुर के 5 सैंपल शामिल हैं.
जिले में कुल कंटेनमेंट एरिया की संख्या अब 7 हो गई है. जिसमें सीहोर शहरी क्षेत्र में 3, नसरुल्लागंज में 1, आष्टा में 2 और अहमदपुर और इछावर में 1-1 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं, जबकि आज वार्ड नंबर 4 सैकड़ाखेड़ी रोड जयंती कॉलोनी को कंटोनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है.