सीहोर। आष्टा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिद्धिगंज में पुल पर पानी होने के बावजूद ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक ट्रक निकालने की कोशिश की. पानी ज्यादा होने के चलते ट्रक डूबने लगा, जिसके बाद आसपास खड़े लोगों ने ड्राइवर की जान बचाई.
सिद्धिगंज क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ड्राइवर ने पार्वती नदी के पुल पर पानी होने के बावजूद ट्रक निकालने की कोशिश की. पानी के तेज बहाव में ट्रक बहने लगा और पुल के नीचे गिर गया.
लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश में कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर है. जिसके चलते प्रशासन लगातार लोगों को सतर्क कर रहा है. बावजूद इसके लोग अपनी जान हथेली पर रखकर पुलिया पार कर रहे हैं.