ETV Bharat / state

सीहोर: किसान खेत पाठशाला के लिए प्रशिक्षण शुरु, अवैध शराब मामले में 30 लोग गिरफ्तार - Illegal liquor in lehore

सीहोर जिले में "किसान खेत पाठशाला" के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया. वहीं आबकारी विभाग ने अवैध शराब मामले में 26 अलग-अलग प्रकरणों में 30 लोगों को गिरफ्तार किया. इन सबके के बीच कोरोना से थोड़ा राहत मिली है, बुधवार को जिले में 2 ही मामले सामने आए.

Sehore
सीहोर
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 4:51 PM IST

सीहोर। बुधवार को सीहोर जिले में "किसान खेत पाठशाला" के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया. वहीं आबकारी विभाग ने अवैध शराब मामले में 26 अलग-अलग प्रकरणों में 30 लोगों को गिरफ्तार किया. इन सबके बीच कोरोना से थोड़ी राहत मिली है, बुधवार को जिले में 2 ही मामले सामने आए.

किसान खेत पाठशाला का प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ
सीहोर जिले में "किसान खेत पाठशाला" अभियान को प्रारंभ किया जा रहा है, जिस संबंध में चयनित मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में शुरू हुआ. इस अवसर पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लावानिया, विदिशा कलेक्टर पंकज जैन, ज़िला पंचायत सीइओ भी उपस्थित रहे. अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषकों की आय को दोगुना करना है. कार्यक्रम के माध्यम से उपलब्ध संसाधनों से ही किस प्रकार बेहतर फसल उत्पादन हो सके यह बात ग्रामीण स्तर तक पहुंचाई जाएगी.

अवैध शराब मामले में 30 लोग गिरफ्तार
आबकारी आयुक्त ने अवैध रूप से बेची जा रही शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया है. जिसमें 26 अलग-अलग प्रकरणों में 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इन प्रकरणों में करीब 11 बल्क लीटर देशी शराब, 4.55 लीटर विदेशी और हाथ भट्टी के अलावा महुआ लहान जब्त किया गया.

धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 2 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब कोरोना की रफ्तार धीमी पढ़ने लगी है. जिले में एक्टिव/पॉजिटिव मरीजों की संख्या 101 है, जबकि कुल 1944 को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है.

सीहोर। बुधवार को सीहोर जिले में "किसान खेत पाठशाला" के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया. वहीं आबकारी विभाग ने अवैध शराब मामले में 26 अलग-अलग प्रकरणों में 30 लोगों को गिरफ्तार किया. इन सबके बीच कोरोना से थोड़ी राहत मिली है, बुधवार को जिले में 2 ही मामले सामने आए.

किसान खेत पाठशाला का प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ
सीहोर जिले में "किसान खेत पाठशाला" अभियान को प्रारंभ किया जा रहा है, जिस संबंध में चयनित मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में शुरू हुआ. इस अवसर पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लावानिया, विदिशा कलेक्टर पंकज जैन, ज़िला पंचायत सीइओ भी उपस्थित रहे. अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषकों की आय को दोगुना करना है. कार्यक्रम के माध्यम से उपलब्ध संसाधनों से ही किस प्रकार बेहतर फसल उत्पादन हो सके यह बात ग्रामीण स्तर तक पहुंचाई जाएगी.

अवैध शराब मामले में 30 लोग गिरफ्तार
आबकारी आयुक्त ने अवैध रूप से बेची जा रही शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया है. जिसमें 26 अलग-अलग प्रकरणों में 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इन प्रकरणों में करीब 11 बल्क लीटर देशी शराब, 4.55 लीटर विदेशी और हाथ भट्टी के अलावा महुआ लहान जब्त किया गया.

धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 2 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब कोरोना की रफ्तार धीमी पढ़ने लगी है. जिले में एक्टिव/पॉजिटिव मरीजों की संख्या 101 है, जबकि कुल 1944 को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.