सिहोर। कोरोना की इस जंग में लगातार कोरोना वॉरियर्स अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और लोगों की सुरक्षा में दिन रात काम कर रहे हैं. साथ ही वह लोगों को इस खतरनाक वायरस के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं ताकि यह संक्रमण फैल न सके. अपनी जान की परवाह किए बिना पुलिस कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, और अन्य लोग काम कर रहे हैं. जगह- जगह इन कोरोना योद्धाओं का स्वागत भी किया जा रहा है और इनका उत्साह वर्धन करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं
इसी कड़ी में नसरुल्लागंज में कोरोना संक्रमण से नगर वासियों की सुरक्षा में लगे योद्धाओं का स्वागत किया गया, माला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया. पूरे देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन लगा है, वहीं नसरुल्लागंज में भी पुलिस अमला पूरी सख्ती और 24 घंटे जनता की सेवा में लगा हुआ है. जनता भी इस लड़ाई में प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग कर रही है.
जिसे देखते हुए नसरुल्लागंज के जेपी मार्केट में समस्त व्यपारियों ने पुलिस प्रशासन का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और पुष्पवर्षा कर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान नसरुल्लागंज थाना प्रभारी शिशिर दास के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा. जिनका माला पहनाकर और ताली बजाकर मनोबल बढ़ाया गया. वहीं पुलिस ने भी जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि इसी तरह से कोरोना को हरा सकते हैं जिसमें सभी का साथ जरुरी है.