सीहोर। जिले में इस बार शिवरात्रि का त्योहार भव्य रूप में मनाया जाएगा. शिवरात्रि उत्सव समिति के संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया कि हर वर्ष शिवरात्रि महोत्सव पर समिति द्वारा भव्य शिव बारात निकाली जाती है, शिवरात्रि का त्योहार मनाए जाने के लिए कस्बे में शिव रात्रि उत्सव समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्व सम्मति से चल समरोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती को बनाया गया है, इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता श्री राम जी राम महाराज द्वारा की गई.
- भव्य रूप से मनाया जाएगा शिवरात्रि का त्योहार
इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप में समिति के प्रमुख संरक्षक सन्नी महाजन ने कार्यक्रम को लेकर अपने विचार रखे, कार्यक्रम का संचालन समिति के वरिष्ठ सेवा यादव ने किया और चल समारोह का प्रभार यश अग्रवाल को सौंपा गया, समिति द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष एवं अथितियों का कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया.
- शिवरात्रि उत्सव समिति की बैठक
इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौपाल दादा कोषाध्यक्ष राजू खत्री, कमल किशोर, सुनील भावसार, दिनेश चावड़ा, सुधीर सोनी, देवेंद्र डेंगर, कल्लू खत्री, सागर सोनी, विक्की भावसार, मनीष कटारिया, पीयूष मालवीय, प्रणय शर्मा, सर्वेश व्यास, हरिओम सिसोदिया, सोनू परिहार, सूर्यांश जादौन,यश यादव, मनीष मेवाड़ा,लकी सक्सेना, तनीष त्यागी, विक्की विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, तनीष जादौन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.