सीहोर। ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है एक दिन पूर्व जंगलों में भेड़ चराने का मामला ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए वन विभाग के एसडीओ मनोज भदौरिया ने निरीक्षण किया है
दरअसल पूरा मामला जिले की ग्राम लाड़कुई वन परिक्षेत्र अंतर्गत पिपलानी सर्किल के किशनपुर, डोंगलापानी व खजूरपानी में भेड़ चरवाने का है. जहां वन विभाग के कर्मचारी द्वारा राजस्थान से आई भेड़े चरवाई जा रही हैं और इसके लिए भेड़ मालिक से भरपूर राशि भी लेने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा द्वारा सीसीएफ एसपी तिवारी व डीएफओ हरिशंकर माझी को शिकायत की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ मनोज भदोरिया बुधनी ने वन परिक्षेत्र लाडकुई अंतर्गत किशनपुर डोंगलापानी, खजूरपानी बीटो का निरीक्षण कर जांच की गई. वहीं एसडीओ द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बना कर उचित कार्रवाई की बात की है.