ETV Bharat / state

Sehore News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने की सरकार की आलोचना, CM शिवराज को लेकर कही बड़ी बात, मचा बवाल - बीजेपी नेता भ्रष्टाचार में जुटे

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर घोटालों में लिप्त होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब सीएम शिवराज का नाम मिस्टर 50 परसेंट है. ऐसा कोई विभाग नहीं है, जहां 50 परसेंट का खेल नहीं हुआ हो.

CM Shivraj name is Mr 50percent
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 7:27 AM IST

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा

सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ठगराज बताया है. उन्होंने कहा कि ''बीजेपी के राज में पंचायती राज का मजाक उड़ाया गया है. पट्टा वितरण में जमकर भष्टाचार हुआ है.'' सीहोर जिले के भेरुंदा का पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर वन क्षेत्रों के पट्टाविहीन आदिवासियों के साथ जनसंवाद किया. दिग्विजय सिंह पैदल मार्च करते हुये तहसील कार्यालय पहुंचे. उन्होंने वन विभाग व प्रशानिक अधिकारियों से वन अधिकार के तहत नियमों का पालन करते हुये आदिवासियों को पट्टे देने की बात कही.

जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार पर हमले : इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने अधिकारियों से जनहित के विषयों को लेकर चर्चा की. इससे पहले जनसंवाद में दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान व बीजेपी पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि ''शिवराज के राज मे गरीब मजदूर का निरंतर शोषण हो रहा है.'' सीएम शिवराज को ठगराज की संज्ञा देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''इनके के राज मे गरीबों व मध्यमवर्गीय को ठगा जा रहा है. महंगाई बढ़ती जा रही है. बिजली के बिलो में ठगकर लाड़ली बहना का सहारा लिया जा रहा.''

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी नेता भ्रष्टाचार में जुटे : दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''बीजेपी नेता और अधिकारी मिलकर भष्टाचार करने में लगे हैं.'' मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ''शिवराज के राज में पंचायती राज व्यवस्था का मजाक बन गया है. पंचायतों के अधिकार छीन लिए गए हैं. हर योजना मे भष्टाचार हो रहा है. सडक निर्माण में 50% तक कमीशन लिया जा रहा है. शिवराज सिंह अब मिस्टर 50 परसेंट हो गए हैं. खनिज से प्राप्त होने वाले डेवलपमेंट टैक्स मे करीब 13 सौ करोड़ रुपये जमा हुए. जिसमें से 12 करोड़ रुपये सिर्फ बुदनी के विकास के लिये खर्च कर दिये गए. उनके क्षेत्र उनके नेताओं की कुछ पंचायतों को लाखों रुपये की राशि आवंटित कर दी गई.''

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा

सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ठगराज बताया है. उन्होंने कहा कि ''बीजेपी के राज में पंचायती राज का मजाक उड़ाया गया है. पट्टा वितरण में जमकर भष्टाचार हुआ है.'' सीहोर जिले के भेरुंदा का पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर वन क्षेत्रों के पट्टाविहीन आदिवासियों के साथ जनसंवाद किया. दिग्विजय सिंह पैदल मार्च करते हुये तहसील कार्यालय पहुंचे. उन्होंने वन विभाग व प्रशानिक अधिकारियों से वन अधिकार के तहत नियमों का पालन करते हुये आदिवासियों को पट्टे देने की बात कही.

जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार पर हमले : इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने अधिकारियों से जनहित के विषयों को लेकर चर्चा की. इससे पहले जनसंवाद में दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान व बीजेपी पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि ''शिवराज के राज मे गरीब मजदूर का निरंतर शोषण हो रहा है.'' सीएम शिवराज को ठगराज की संज्ञा देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''इनके के राज मे गरीबों व मध्यमवर्गीय को ठगा जा रहा है. महंगाई बढ़ती जा रही है. बिजली के बिलो में ठगकर लाड़ली बहना का सहारा लिया जा रहा.''

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी नेता भ्रष्टाचार में जुटे : दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''बीजेपी नेता और अधिकारी मिलकर भष्टाचार करने में लगे हैं.'' मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ''शिवराज के राज में पंचायती राज व्यवस्था का मजाक बन गया है. पंचायतों के अधिकार छीन लिए गए हैं. हर योजना मे भष्टाचार हो रहा है. सडक निर्माण में 50% तक कमीशन लिया जा रहा है. शिवराज सिंह अब मिस्टर 50 परसेंट हो गए हैं. खनिज से प्राप्त होने वाले डेवलपमेंट टैक्स मे करीब 13 सौ करोड़ रुपये जमा हुए. जिसमें से 12 करोड़ रुपये सिर्फ बुदनी के विकास के लिये खर्च कर दिये गए. उनके क्षेत्र उनके नेताओं की कुछ पंचायतों को लाखों रुपये की राशि आवंटित कर दी गई.''

Last Updated : Aug 24, 2023, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.