सीहोर। भेदभाव मिटाने के लिए सरकार ने भले ही छुआछूत निवारण कानून बना दिया हो लेकिन बावजूद इसके इसका अंत होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसा ही एक मामला इछावर थाना अंतर्गत आने वाले गांव नांगली में देखने को मिला है. जहां सार्वजनिक बोर पर पानी भरने गई एक दलित महिला के साथ गांव के ही कुछ दबंगों ने गाली गलौज कर उसे पानी भरने से रोक दिया. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत इछावर थाना में की. पुलिस ने रिपोर्ट न लिखकर आवेदन लेकर उन्हें चलता किया.
दबंगों ने दलित महिला को पानी भरने से रोका: क्षेत्र के गांव नांगली में रहने वाली अनुसूचित जाति की एक महिला ने पिछले दिनों इछावर पहुंच कर थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें महिला ने बताया कि वह 29 नंबर को गांव के सार्वजनिक बोर पर पानी भरने गई थी. इस दौरान वहां मौजूद मनोज वर्मा ने टियूबवेल का वॉल यह कहकर बंद कर दिया कि पहले पानी दिपक राठौर के घर का भराएगा, इसके बाद अन्य लोग पानी भरेंगे. दीपक राठौर द्वारा अवैध तरीके से पाइप लाइन सरकारी बोर से डाली गई है. पीड़िता ने बताया कि जब वह पानी पहले भरने की मांग करने लगी तो मनोज वर्मा जो वर्तमान सरपंच भी है, उसने जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए गाली गलौज की.
छतरपुर में दबंगों ने मां-बेटी को बुरी तरह से पीटा, शिकायत दर्ज
सख्त कार्रवाई की मांग: साथ ही परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. आवेदन में बताया कि मनोज पहले भी अनुसूचित जाति के लोगों के साथ छुआछूत करने के साथ गाली गलौज कर चुका है. पीड़िता ने पुलिस से आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन आरोपी पर कोई कार्रवाई करता है या फिर मामला केवल जांच पर ही छोड़ देंगे.