सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम सीराड़ी में शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग कर दी और कुछ लोगों को डराने धमकाने का प्रयास किया. इसी अफरा-तफरी में अचानक कार चालक ने इस व्यक्ति के ऊपर कार चढ़ा दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. (Sehore Crime News) जानकारी के अनुसार लोगों के बीच बहस-बाजी हुई थी. जिसके बाद शाम को रवि नामक युवक ने हवाई फायरिंग की और गांव में दहशत का वातावरण निर्मित कर दिया.मामले में थाना दोराहा के प्रभारी टीआई शैलेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि रवि नामक व्यक्ति किसी वाहन की टक्कर से घायल है उसका उपचार भोपाल के अस्पताल में चल रहा है. रवि के परिवारजनों की सूचना पर पुलिस वाहन चालक पर प्रकरण दर्ज कर रही है. थाना प्रभारी ने हवाई फायरिंग की घटना से साफ इंकार किया है.
35 लाख की धोखाधड़ी: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी तंत्र क्रिया कर पैसा दोगुना करने के नाम पर 35 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल पहुंचा दिया है. (indore crime news) बाणगंगा का थाना क्षेत्र के रहने वाले दिनेश सोनी के साथ तथाकथित उर्फ सलमान ने पैसा दोगुना करने के नाम पर 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने हरदा से तथाकथित तांत्रिक शकील उर्फ सलमान को गिरफ्तार कर लिया था पूछताछ में आरोपी ने पैसों से कई इलेक्ट्रानिक उपकरण और प्लाट खरीद लिया था. अब तक पुलिस आरोपी से ₹8 लाख से अधिक का माल बरामद कर चुकी है.
शराब समझकर पिया एसिड: इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक शराब की बोतल समझकर एसिड पी गया. जिसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में निजी हॉस्पिटल ले गए. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक रॉड पर रहने वाला जफर नामक व्यक्ति शराब पीने के आदि था जिसके चलते देर रात एसिड की बोतल शराब समझकर पी ली. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.