सीहोर। मंगलवार को इछावर में कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए विदिशा-रायसेन सांसद रमाकांत भार्गव के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने इछावर थाने पहुंच गए. इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि "थाने को राजनीति से अलग रखिए और सांसद जी कहीं गायब नहीं हुए हैं, मैं आप लोगों की फोन पर बात करा देती हूं. कांग्रेस कार्यकर्ता थाना प्रभारी की बात मानने को राजी नहीं हुए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोई बात नहीं करना, हमने सांसद को अभी तक नहीं देखा आप तो हमारा आवेदन लीजिए, जिसके बाद थाना प्रभारी ऊषा मरावी ने आवेदन रख लिया. "
चुनाव के बाद से गायब सांसद: कांग्रेस नेता बृजेश पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख मार्गों से पैदल यात्रा कर इछावर थाने पहुंचे. जहां पर विदिशा रायसेन के सांसद रमाकांत भार्गव चुनाव जीतने के बाद से क्षेत्र से गायब होने की शिकायत की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सब जानते हैं विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र के हमारे सांसद रमाकांत जी भार्गव पिछले 4 वर्षों से हमारे क्षेत्र के साथ छलावा करते आ रहे हैं. हमारे क्षेत्र की जनता उनकी सूरत तक भूल चुकी है उनकी गुमशुदगी की तलाश के लिए हम आवेदन दे रहे हैं.
MP News: बालाघाट के 2 गांव में बिजली आती नहीं, मीटर बंद फिर भी एक समान बिल, रात में जानवरों का डर
पन्ना में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पहल: दक्षिण वन मंडल पन्ना में मंगलवार को पवई विधायक प्रहलाद लोधी की मौजूदगी में 150 विद्यार्थी वेंदीहार के जंगल पहुंचे और प्रकृति के करीब पहुंचकर वन एवं प्रकृति को जाना व समझा. इस दौरान पवई विधायक ने कहा कि वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आवश्यक है. जागरूक समाज ही प्रकृति एवं जैव विविधता संरक्षण के मार्ग को प्रशस्त करता है. वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश पटेल ने भी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की विस्तार से जानकारी दी. दक्षिण वन मंडल पन्ना के वन परीक्षेत्र पवई के बेंदीहार में बीते वर्षों की भांति 2 दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.