ETV Bharat / state

फिर विवादों में सरदार वल्लभभाई पटेल, लिपिक को लेकर फिर घमासान

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 3:54 PM IST

सीहोर। जिले में नसरुल्लागंज क्षेत्र के ग्राम लाडकुई में सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय कई बार विवादों में रहा है और यहां बाहर से आए प्रोफेसर प्राचार्य और लिपिक के बीच कई बार विवादों ने खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं.

Sardar Vallabhbhai Patel Government College once again engulfed in controversies
सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय फिर सुर्खियों में

सीहोर। जिले में नसरुल्लागंज क्षेत्र के ग्राम लाडकुई में सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय कई बार विवादों में रहा है और यहां बाहर से आए प्रोफेसर प्राचार्य और लिपिक के बीच कई बार विवादों ने खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं.

वहीं लिपिक प्रणब खरे के अपने स्थानांतरण के बाद किसी दूसरे व्यक्ति से चार्ज नहीं लिए है, जिससे एक बार फिर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही है और कहीं ना कहीं महाविद्यालय की छवि तो खराब हो रही है और साथ ही छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ भी हो रहा है.

सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय फिर सुर्खियों में

प्रणब खरे द्वारा पूर्व प्राचार्य पर कॉलेज में किया गया भ्रष्टाचार का संगीन आरोप लगाया था ,लेकिन इस पर प्रणब खरे ने कहा की पूर्व प्राचार्य ने वित्तीय अनियमितताए के साथ सामग्री खरीदी में भी भ्रष्टाचार किया है. जिसके कारण स्टाफ के प्रोफेसरों ने मुझसे चार्ज नहीं लिया है, क्योकि कॉलेज में पहले बहुत काला-पिला हुआ है.

बता दें की खरे जिन प्राचार्य पर वित्तीय अनियमितताओ के आरोप लगा रहे हैं वे उस समय भी प्रणब लाडकुई कॉलेज में ही पदस्थ थे और अब समझने वाली बात ये है कि प्रणव खरे द्वारा उस समय इन बातों का खुलासा क्यों नही किया गया जो आज कर रहे हैं.

सीहोर। जिले में नसरुल्लागंज क्षेत्र के ग्राम लाडकुई में सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय कई बार विवादों में रहा है और यहां बाहर से आए प्रोफेसर प्राचार्य और लिपिक के बीच कई बार विवादों ने खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं.

वहीं लिपिक प्रणब खरे के अपने स्थानांतरण के बाद किसी दूसरे व्यक्ति से चार्ज नहीं लिए है, जिससे एक बार फिर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही है और कहीं ना कहीं महाविद्यालय की छवि तो खराब हो रही है और साथ ही छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ भी हो रहा है.

सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय फिर सुर्खियों में

प्रणब खरे द्वारा पूर्व प्राचार्य पर कॉलेज में किया गया भ्रष्टाचार का संगीन आरोप लगाया था ,लेकिन इस पर प्रणब खरे ने कहा की पूर्व प्राचार्य ने वित्तीय अनियमितताए के साथ सामग्री खरीदी में भी भ्रष्टाचार किया है. जिसके कारण स्टाफ के प्रोफेसरों ने मुझसे चार्ज नहीं लिया है, क्योकि कॉलेज में पहले बहुत काला-पिला हुआ है.

बता दें की खरे जिन प्राचार्य पर वित्तीय अनियमितताओ के आरोप लगा रहे हैं वे उस समय भी प्रणब लाडकुई कॉलेज में ही पदस्थ थे और अब समझने वाली बात ये है कि प्रणव खरे द्वारा उस समय इन बातों का खुलासा क्यों नही किया गया जो आज कर रहे हैं.

Intro:बुदनीBody:एक बार फिर लाडकुई कालेज चर्चाओ में, फिर बना जंगी मैदान....
पूर्व प्राचार्य पर लगाए वित्तीय अनियमितताए ओर सामग्री खरीदी में भ्रष्टाचार आरोप....
सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल.....
Anchor/v/b- नसरुल्लागंज क्षेत्र ग्राम लाडकुई में सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय कई बार विवादों में रहा है। यहां पर बाहर से आए प्रोफेसर प्राचार्य एवं लिपिक के बीच कई बार विवादों के चलते खुब सुर्खियां बटोरी।
          वहीं एक बार फिर लिपिक प्रणब खरे द्वारा अपने स्थानांतरण के बाद किसी अन्य व्यक्ति द्वारा चार्ज नहीं लेने पर एक बार फिर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही है।
        जिसमें प्रणव खरे द्वारा चार्ज देने को लेकर की गई बातो का आडियो व बिडीओ ओर दिया गया आवेदन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
        जिससे कहीं ना कहीं महाविद्यालय की छवि तो खराब हो रही है छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ भी है, इन बातो का छात्र के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 
        वही प्रणब खरे द्वारा पूर्व प्राचार्य पर कॉलेज में किया गया भ्रष्टाचार का संगीन आरोप लगाया। प्रणब खरे ने कहा कि पूर्व प्राचार्य द्वारा वित्तीय अनियमितताए के साथ सामग्री खरीदी में भी भ्रष्टाचार किया गया। जिसके कारण स्टाप के प्रोफेसर द्वारा मुझे चार्ज नही लिया जा रहा है। क्योकि कॉलेज में पूर्व में बहुत काला-पिला हुआ है।
         वही प्रणव खरे जिन प्राचार्य पर वित्तीय अनियमितताओ के आरोप लगा रहे हैं उस समय भी प्रणव लाडकुई कालेज में पदस्थ थे। अब समझने वाली बात यह है कि प्रणव खरे द्वारा उस समय इन बातों का खुलासा क्यो नही किया गया जो आज कर रहे हैं।   
बाईट - प्रणब खरे, सहायक ग्रेट 3 पदस्थ लाडकुई

बाईट - आशा गुप्ता, प्राचार्य पी.जी. काॅलेज सीहोरConclusion:बुदनी के नसरुल्लागंज ब्लाक का मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.