सीहोर। उपार्जन केंद्रों में गड़बड़ी कोई नई बात नहीं है. पहले जहां गेहूं में हो रही थी अब चना तुलाई में हो रही है. ताजा मामला बुदनी के नसरुल्लागंज का है, जहां निमोटा मार्केटिंग सोसायटी के मगरिया चना तुलाई केन्द्र पर बड़ी अनिमियतताएं देखने को मिली. क्षेत्र के खरीदी केंद्रों पर अच्छे चने को रिजेक्ट कर दिया जा रहा है, जिसको लेकर किसान बेहद परेशान हैं, तो वहीं केन्द्र के कर्मचारियों की मिलीभगत से खराब चना तौला जा रहा है.
नसरुल्लागंज क्षेत्र के निमोटा मार्केटिंग सोसायटी में चना तुलाई केन्द्र पर भारी अनिमियतताएं देखने को मिली, जहां पर करीब 31 क्विंंटल खराब चना बिना जांच किए तौला जा रहा है, जिसकी शिकायत किसानों द्वारा प्रशासन को की गई. प्रशासन ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार रमा कालवा को जानकारी दी. मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए चने बोरियों को जब्त कर लिया और दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही.
इस प्रकार का मामला क्षेत्र के लिए कोई नई बात नहीं है. यहां आए दिन उपार्जन केंद्र पर गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले भी क्षेत्र से गेहूं उपार्जन केन्द्र से गेहूं की चोरी का मामला सामने आया था.