सीहोर। केंद्र सरकार के आदेश के बाद किसानों के समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी द का काम चल रहा है. ऐसे में कई तोल कांटों पर फसल के तुलाई में हेराफेरी के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला नसरुल्लागंज तहसील ग्राम सोठिया से सामने आया है.
इस दौरान एक महिला किसान की ट्राली और फसल के वजन में कुछ गड़बड़ी आयी, जिसका विरोध करने पर कांटा संचालक ने उसे सब ठीक होने का आश्वासन दिया, इस पर भी महिला किसान के नहीं मानने पर जब जांच की गई तो तोल कांटे में गड़बड़ी पायी गयी.
अब देखना होगा कि प्रशासन उस वेयरहाउस मालिक और अधिकारी के साथ क्या कानूनी कार्रवाई करती है ये देखने का विषय है.