सीहोर। बुदनी के रेहटी टीआई रविन्द्र यादव ने एक सराहनीय पहल करते हुए अस्पताल को ऑटोमेटिक सेनेटाइजिंग मशीन अपनी ओर से दान दी है. जानकारी के मुताबिक बुदनी के दो युवकों के द्वारा बनाई ऑटोमेटिक सेनेटाइजिंग मशीन को बुदनी अस्पताल में लगाया गया था. ईटीवी भारत की इस खबर को देखते हुए, थाना रेहटी के टीआई रविन्द्र यादव ने बुदनी से ऑर्डर करके उसी तरह की मशीन को रेहटी अस्पताल में स्थापित करवाई है.
टीआई यादव का कहना है कि, सबसे ज्यादा जरूरत सेनेटाइजर की डॉक्टरों और उनके स्टाफ को है, साथ ही जो मरीज बाहर से आते हैं, उनको क्या वायरस है, जब तक इसका पता चलेगा तब तक देर हो सकती. इसी खतरे को देखते हुए, हॉस्पिटल में मशीन लगाई गई है.