सीहोर। जिले में नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और इसके साथ ही होटल, फॉर्म हाऊस और भी कई जगहों पर पार्टी करने वाले लोगों के लिए पुलिस के द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखना एक चुनौती होगी. जहां सीहोर पुलिस ने दिशा निर्देश जारी किए हैं और साथ ही पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर व्यापक इंतजाम भी किए हैं व ड्रंक एंड ड्राइव चालक भी चेक किया जाएगा .
एएसपी समीर यादव ने बताया की नव वर्ष को सभी वर्ग और समाज व आयु के लोग उत्साह के साथ मनाते हैं और इसी को देखते हुए नव वर्ष के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं. नए साल में जो लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं उनके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. वहीं एएसपी समीर यादव ने सभी जिले वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं व बधाई दी हैं.