सीहोर। जिले की दोराहा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ क्विंटल नकली मावा, पनीर, केक से भरा ट्रक जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. ग्वालियर से भरकर भोपाल नकली मावा, पनीर, केक ले जाया जा रहा था. दोराहा जोड़ पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा है.
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक ग्वालियर से नकली मावा, पनीर, केक ट्रक में भरकर भोपाल ले जाया जा रहा था. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक टीम गठित करते हुए कार्रवाई की है. दोराहा जोड़ से नकली मिल्क प्रोडक्ट्स से भरे ट्रक को पकड़ा गया है. ट्रक चालक ने अपना नाम सुरेन्द्र यादव बताया है जो कि ग्वालियर का रहने वाला है.
ट्रक में रखे खाद्य पदार्थों के खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जांच के लिए सेंपल लिए हैं. जब्त किए गए नकली, मावा, पनीर और केक का बाजार मूल्य लगभग तीन लाख रुपये है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
दोराहा पुलिस ने पकड़ा 8 क्विंटल नकली मावा समेत मिल्क प्रोडक्ट से भरा ट्रक - Truck full of fake milk product seized
सीहोर में दोराहा पुलिस ने घेराबंदी कर एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में ग्वालियर से भरकर भोपाल नकली मावा, पनीर, केक ले जाया जा रहा था.
सीहोर। जिले की दोराहा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ क्विंटल नकली मावा, पनीर, केक से भरा ट्रक जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. ग्वालियर से भरकर भोपाल नकली मावा, पनीर, केक ले जाया जा रहा था. दोराहा जोड़ पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा है.
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक ग्वालियर से नकली मावा, पनीर, केक ट्रक में भरकर भोपाल ले जाया जा रहा था. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक टीम गठित करते हुए कार्रवाई की है. दोराहा जोड़ से नकली मिल्क प्रोडक्ट्स से भरे ट्रक को पकड़ा गया है. ट्रक चालक ने अपना नाम सुरेन्द्र यादव बताया है जो कि ग्वालियर का रहने वाला है.
ट्रक में रखे खाद्य पदार्थों के खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जांच के लिए सेंपल लिए हैं. जब्त किए गए नकली, मावा, पनीर और केक का बाजार मूल्य लगभग तीन लाख रुपये है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.