सीहोर। अब शहर में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले, हेलमेट का उपयोग ना करने वाले और जहां- तहां वाहन पार्क करने वालों की खैर नहीं. पुलिस ने अब यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीटीवी कैमरों की मदद से वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने का फैसला किया है.
बता दें कि जिला मुख्यालय पर बार- बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी दुपहिया वाहन तेज रफ्तार गाड़ी चलाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके चलते लगातार सडक़ दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा था. मन मुताबिक वाहन खड़े करके यातायात व्यवस्था को चौपट करने में अहम भूमिका निभाने वाले वाहन चालकों के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट नहीं लगाने वाले. इन तीन खास विंदूओं को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में नई योजना तैयार की गई है, जिसके चलते सीसीटीवी कैमरों की मदद से यातायात व्यवस्था को दुरस्त किया जाएगा.
इस योजना के तहत पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन चालक का नम्बर और रजिस्टे्रशन नम्बर ट्रेस कर उनके निर्धारित पते पर नोटिस भेजा जाएगा. जिसमें सात दिन के भीतर जुर्माना राशि जमा करने के लिए कहा जाएगा. यदि निर्धारित सात दिनों के अंदर जुर्माना राशि जमा नहीं कराया जाता है तो उन पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.