सीहोर। जिले के बुदनी के नसरुल्लागंज ब्लॉक के लाड़कुई चौकी क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते एक शख्स की मौत की झूठी खबर फैलाने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले डायल 100 पर आरोपी ने सूचना दी थी की भूरा खेड़ा में कोरोना वायरस से एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद सूचना पर नसरुल्लागंज थाना प्रभारी शिशिर दास ने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर अधिकारी सहित भूराखेडा में बताये गये युवक के घर पहुंचे, जहां पुलिस को युवक के सकुशल होने की जानकारी मिली.
जिसके बाद पुलिस ने डायल 100 सूचना देने वाले युवक के बारे जानकारी निकाली और आरोपी के खिलाफ धारा 379 और आईटी एक्ट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही आरोपी के पास से मोबाइल और सिम भी जब्त कर लिया गया है.
आरोपी युवक ने पूछताछ करने पर बताया की उसने 17 मार्च को सुमन आर्य वन रक्षक लाडकुई का मोबाइल चोरी कर लिया था और उस मोबाइल का फायदा उठाकर कोरोना वायरस से राकेश बारेला की मौत की अफवाह फैलाई थी.