सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में बजट को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. बजट को किसी ने रूटीन तो किसी ने फ़ायदेमंद बताया है. शिवराज सरकार के वित्त मंत्री ने विधानसभा में बजट पेश किया है.
बजट को लेकर सीएम शिवराज के गृह जिले में बीजेपी कांग्रेस सहित आम लोगो से ईटीवी भारत ने चर्चा की है. बीजेपी इस बजट को लोगों के लिए फायदेमंद और जनहित का बजट बता रही है तो कांग्रेस ने इसे रूटीन बजट की तरह बताया है. वहीं आम नागरिकों का कहना है कि इस बजट में काफी कुछ अच्छा भी है लेकिन महंगाई लगातर बढ़ रही है. पेट्रोल डीजल के दाम निंरत बढ़ते चले जा रहे हैं सरकार को इस और ध्यान देना होगा.