सीहोर। कॉलेज छात्रों को शासन की तरफ से मिलने वाली आवास गृह की राशि अब तक नहीं मिली है. बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ज्ञापन सौंपा है. छात्रों ने बताया कि शासकीय और अशासकीय कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पिछले सत्र की आवास गृह राशि, छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है. वहीं छात्रों के ऑनलाइन फॉर्म भी नहीं भरे जा सके हैं.
आवास गृह के लिए शहर में 1 हजार 250 और तहसील क्षेत्र में 1 हजार रुपए शासन की तरफ से दिए जाते हैं. नियमानुसार छह-छह महीने के अंतराल से राशि मिल जाना चाहिए. लेकिन लंबे समय से यह राशि छात्रों के खातों में जमा नहीं हो रही है. एनएसयूआई ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है, वहीं डिप्टी कलेक्टर ने निराकरण करने का भरोसा दिलाया है.
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्रा जिनको की सरकार द्वारा रहने के लिए आवास योजना के तहत जो भत्ता दिया जाता है और जो छात्रवृत्ति दी जाती है वह अभी तक छात्र - छात्राओं के खाते में नहीं पहुंची है, जिससे कि जो छात्र आवास योजना के तहत रूम लेकर रह रहे है, जिससे उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर जल्द हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो जिले में एनएसयूआई बड़ा आंदोलन करेगी.