सीहोर। पहली बार नगर पालिका ने पौधे लगाने की पहल की है. नगर पालिका ने उसे अपने प्रस्ताव में भी शामिल किया और प्रस्ताव से चर्चा के बाद इस मुद्दे पर सहमति मिल गई है. शहर को साफ सुथरा बनाने के उद्देश्य से हरा भरा बनाने का काम भी नगरपालिका करने जा रही है. जिसकी हरी झंडी भी मिल गई है. जल्द ही शहर के हर वार्ड में 100-100 पौधे रोपे जाएंगे.
नगर पालिका सीएमओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शहर को साफ और स्वस्थ सुरक्षित रखने के लिए ऐसे प्रस्ताव बनाकर कार्य किए जाते हैं. शहर के 35 वार्डों में 100-100 पौधे लगाए जाएंगे इसका प्रस्ताव पास हो चुका है. आगमी दिनों में नगर पालिका पेड़ पौधे लगाएंगी साथ ही नगर पालिका कर्मचारी इन पेड़ पौधे की देखभाल भी करेंगे.