सीहोर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 518 हो गई है. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर दी.
जिले के कंटोनमेंट क्षेत्रों में स्वास्थ्य दलों द्वारा सर्वे किया जा रहा है. वहीं मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है. हर कंटोनमेंट क्षेत्र में दो सर्वे दल कार्य कर रहे हैं. सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है. स्वास्थ्य सर्वे दल में एएनएम आशा कार्यकर्ता और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.
जिले में अब तक 1367 कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं. जिनमें से 28 की मृत्यु हो चुकी है. 821 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में 518 पॉजीटिव मरीजों का उपचार चल रहा है. मंगलवार को कुल 419 सैंपल लिए गए. जिले में कुल कंटोनमेंट एरिया 364 है. जिनमें से 102 एक्टिव और 262 इनेक्टिव एरिया है.