सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के जिले के सभी वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी, चुने हुए जनप्रतिनिधियों, उपेक्षित पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की बैठक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ली. बैठक को केंद्रीय मंत्री तोमर ने संबोधित किया. उन्होंने विधासनभा 2023 के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया. इसके साथ ही नेताओं से सुझाव भी लिए. जिले की चारों विधानसभा सीट के कार्यकर्ताओ से तोमर ने वन टू वन की चर्चा की.
कर्नाटक में दोबारा बीजेपी की सरकार : पत्रकारों से चर्चा करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कर्नाटक चुनाव प्रचार अभियान 25 अप्रैल से चालू हो रहा है. कर्नाटक में सभी बड़े नेता प्रचार करने जाएंगे. वहां की बीजेपी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है, जिससे विकास हुआ है. आने वाले टाइम में भाजपा की स्थिति बहुत अच्छी है. बीजेपी वहां दोबारा सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सारे नेता इकट्ठा होकर एक मंच पर आने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन एक होना एक बात है, वोट लाना अलग बात है. विपक्ष एक नहीं हो पाएगा. खड़ा भी हो गया तो मोदी जी का कुछ नहीं कर पाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
जर्मनी के प्रतिनिधियों ने एकीकृत पार्क का दौरा किया : जर्मनी से आए प्रतिनिधि मार्टिन होप्पे, मार्क नोल्टिंग ने भोपाल के अधिकारियों तथा जीआईजेड के प्रतिनिधियों के साथ सीहोर भाऊखेड़ी में मनरेगा आजीविका एकीकृत पार्क का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने आजीविका एकीकृत पार्क में संचालित की जा रही सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. भ्रमण के बाद उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक आयोजित की. उन्होंने महिलाओं द्वारा स्व सहायता समूह के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की सराहना की. इन लोगों ने मनरेगा आजीविका एकीकृत पार्क भाऊखेड़ी में गौशाला संचालन, गोकाष्ठ, गोबर से बनने वाले उत्पादों, मछली पालन, थाई अमरूद उद्यान तथा मंडप विधि से सब्जी उत्पादन सहित अन्य गतिविधियों को देखा.