ETV Bharat / state

MP Sehore Rudraksh Festival कुबरेश्वरधाम में दो दिन पहले ही पहुंच गए हजारों श्रद्धालु, सभी पंडाल फुल - 16 फरवरी से रुद्राक्ष महोत्सव

सीहोर स्थित कुबेरेश्वरधाम पर कल 16 फरवरी से रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हो रहा है. यह महोत्सव 22 फरवरी तक चलेगा. यहां दो दिन पहले ही हजारों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. पूरा धाम श्रद्धालुओं से खचाखच भरा है. जिला प्रशासन और समिति के पदाधिकारी महोत्सव की तैयारियां दुरुस्त करने में जुटे हैं.

MP Sehore Rudraksh Festival
सीहोर स्थित कुबेरेश्वरधाम पर कल 16 फरवरी से रुद्राक्ष महोत्सव
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 12:01 PM IST

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 16 फरवरी से होने वाले सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. शहर के इंदौर-भोपाल मार्ग पर वाहनों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. समय से पहले ही पूरा परिसर खचाखच भरा गया है. इधर, शहर के सभी होटल, धर्मशालाओं और भवनों में भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बुधवार देर रात्रि तक जारी है.

कल सुबह 7 बजे से अभिषेक : पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सुबह सात बजे से नौ बजे तक भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा और उसके बाद दोपहर एक बजे श्री महाशिवरात्रि शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया जाएगा. इसके अलावा परिसर में बने भव्य रुद्राक्ष वितरण काउंटर से श्रद्धालुओं को 24 घंटे सातों दिन तक रुद्राक्ष का क्रम जारी रहेगा. विट्ठलेश सेवा समिति, ग्रामीणों, क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों और विशेष रूप से जिला प्रशासन ने भव्य रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन के आला अधिकारी समय-समय पर व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं.

MP Sehore Rudraksh Festival
सीहोर स्थित कुबेरेश्वरधाम पर कल 16 फरवरी से रुद्राक्ष महोत्सव

हर तरफ लग रहे शिव के जयकारे : वहीं, पिछले दो दिन से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने से कुबेरेश्वर धाम में धार्मिक माहौल बना हुआ है. हर तरफ भगवान शिव के जयकारों और भजनों पर श्रद्धालुओं पूरे आनंद में हैं. मंगलवार को भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा ने यहां पर आए सभी श्रद्धालुओं से भेंट की. इस मौके पर समिति की ओर से विनय मिश्रा, समीर शुक्ला, आशीष वर्मा, आकाश शर्मा आदि शामिल थे. समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कुबेरेश्वरधाम में महाकुंभ स्तर का विशाल रुद्राक्ष महोत्सव 16 से 22 फरवरी तक आयोजित किया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है.

पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव 16 फरवरी से

व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश : कुबेरेश्वरधाम मेला स्थल पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है. संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीहोर होंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समस्त कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस मय डॉक्टर टीम व आवश्यक जीवनरक्षक औषधियों व पैरामेडिकल स्टाफ सहित उपलब्ध रखना सुनिश्चित करने को कहा है. मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि समस्त कार्यक्रम स्थल पर फयर ब्रिग्रेड वाहन फायर फाइटर, साफ-सफाई व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करवाएं. कुबेरेश्वरधाम जाने वाले मार्ग भटोनी जोड़, नापलाखेड़ी जोड़, कथा स्थल आदि सभी चिह्नित स्थानों एवं अन्य स्थानों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 16 फरवरी से होने वाले सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. शहर के इंदौर-भोपाल मार्ग पर वाहनों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. समय से पहले ही पूरा परिसर खचाखच भरा गया है. इधर, शहर के सभी होटल, धर्मशालाओं और भवनों में भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बुधवार देर रात्रि तक जारी है.

कल सुबह 7 बजे से अभिषेक : पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सुबह सात बजे से नौ बजे तक भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा और उसके बाद दोपहर एक बजे श्री महाशिवरात्रि शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया जाएगा. इसके अलावा परिसर में बने भव्य रुद्राक्ष वितरण काउंटर से श्रद्धालुओं को 24 घंटे सातों दिन तक रुद्राक्ष का क्रम जारी रहेगा. विट्ठलेश सेवा समिति, ग्रामीणों, क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों और विशेष रूप से जिला प्रशासन ने भव्य रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन के आला अधिकारी समय-समय पर व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं.

MP Sehore Rudraksh Festival
सीहोर स्थित कुबेरेश्वरधाम पर कल 16 फरवरी से रुद्राक्ष महोत्सव

हर तरफ लग रहे शिव के जयकारे : वहीं, पिछले दो दिन से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने से कुबेरेश्वर धाम में धार्मिक माहौल बना हुआ है. हर तरफ भगवान शिव के जयकारों और भजनों पर श्रद्धालुओं पूरे आनंद में हैं. मंगलवार को भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा ने यहां पर आए सभी श्रद्धालुओं से भेंट की. इस मौके पर समिति की ओर से विनय मिश्रा, समीर शुक्ला, आशीष वर्मा, आकाश शर्मा आदि शामिल थे. समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कुबेरेश्वरधाम में महाकुंभ स्तर का विशाल रुद्राक्ष महोत्सव 16 से 22 फरवरी तक आयोजित किया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है.

पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव 16 फरवरी से

व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश : कुबेरेश्वरधाम मेला स्थल पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है. संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीहोर होंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समस्त कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस मय डॉक्टर टीम व आवश्यक जीवनरक्षक औषधियों व पैरामेडिकल स्टाफ सहित उपलब्ध रखना सुनिश्चित करने को कहा है. मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि समस्त कार्यक्रम स्थल पर फयर ब्रिग्रेड वाहन फायर फाइटर, साफ-सफाई व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करवाएं. कुबेरेश्वरधाम जाने वाले मार्ग भटोनी जोड़, नापलाखेड़ी जोड़, कथा स्थल आदि सभी चिह्नित स्थानों एवं अन्य स्थानों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.