ETV Bharat / state

MP में फिर खून से सनी सड़कें, अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत - सीहोर लेटेस्ट न्यूज

मध्य प्रदेश में रविवार को अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. सीहोर जिले में सड़क हादसे में घायल हुए आर्मी के जवान ने इलाज के दौरान तम तोड़ दिया. खरगोन जिले के महेश्वर में नर्मदा नदी में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई. इंदौर में ट्रक की टक्कर से 2 लोगों की जान चली गई. वहीं, नीमच जिले में सिंचाई के दौरान करंट लगने से महिला की मौत हो गई.

4 people died in separate accidents in mp
एमपी में हादसों में 4 लोगों की मौत
author img

By

Published : May 29, 2023, 7:12 AM IST

सीहोर/खरगोन/ इंदौर। सीहोर जिले में सड़क हादसे में घायल हुए आर्मी के जवान की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई. नरेश मीना कारगिल में एनएसजी के सूबेदार की पोस्टिंग पर थे. वह चार पांच दिनों के की छुटटी पर सीहोर आए थे. 16 मई को करीब 12 बजे डयूटी पर जाने के लिए बाजार से खरीददारी कर वापस बाइक से लौट रहे थे. तभी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. सूबेदार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ गृह रावण खेड़ा पहुंचा जहां उनके भाई द्वारा मखाग्नि दी गई. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने नरेश मीना अमर रहे व भारत माता की जय के नारे के जयकारे लगाए.

नर्मदा में नहाने के दौरान किशोर की मौत: खरगोन जिले के महेश्वर में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने इंदौर से आए हर्ष (उम्र 17 वर्ष) की स्नान के दौरान नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. हर्ष के डूबने के बाद उसके दोस्त फरार हो गए. बता दें कि नर्मदा घाट पर स्नान के दौरान हर्ष ने किसी को वीडियो फोटो बनाने के लिए अपना मोबाइल दिया था. उसने पानी में डुबकी लगाई लेकिन बाहर नहीं निकल सका. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से उसका शव बाहर निकाला.

इंदौर में भीषण हादसे में 2 की मौत: इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक ट्रक ने साइड में खड़े मोटरसाइकिल सवार सहित सड़क किनारे जा रही युवतियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में लक्की (उम्र 14 वर्ष) और मनीषा नामक युवती की मौत हो गई. वहीं, कन्हैया और निशा इस घटनाक्रम में गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Also Read: हादसों से जुड़ी अन्य खबरें

करंट लगने से महिला की मौत: नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव खेजड़ी में रविवार सुबह 11 बजे खेत पर मोटर चलाकर सिंचाई करते समय करंट लगने से एक 32 वर्षीय महिला संतोष बाई की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि ''महिला अकेली खेत पर सिंचाई कर रही थी. तभी खेत की मेड पर लगे चारों तरफ तार फेसिंग में लाइट फाल्ड होने से करंट फेल गया. उसी दौरान महिला का हाथ तार फेंसिंग पर लग गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.'' सूचना पर कुकड़ेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची शव को मनासा अस्पताल लेकर आई. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

सीहोर/खरगोन/ इंदौर। सीहोर जिले में सड़क हादसे में घायल हुए आर्मी के जवान की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई. नरेश मीना कारगिल में एनएसजी के सूबेदार की पोस्टिंग पर थे. वह चार पांच दिनों के की छुटटी पर सीहोर आए थे. 16 मई को करीब 12 बजे डयूटी पर जाने के लिए बाजार से खरीददारी कर वापस बाइक से लौट रहे थे. तभी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. सूबेदार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ गृह रावण खेड़ा पहुंचा जहां उनके भाई द्वारा मखाग्नि दी गई. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने नरेश मीना अमर रहे व भारत माता की जय के नारे के जयकारे लगाए.

नर्मदा में नहाने के दौरान किशोर की मौत: खरगोन जिले के महेश्वर में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने इंदौर से आए हर्ष (उम्र 17 वर्ष) की स्नान के दौरान नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. हर्ष के डूबने के बाद उसके दोस्त फरार हो गए. बता दें कि नर्मदा घाट पर स्नान के दौरान हर्ष ने किसी को वीडियो फोटो बनाने के लिए अपना मोबाइल दिया था. उसने पानी में डुबकी लगाई लेकिन बाहर नहीं निकल सका. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से उसका शव बाहर निकाला.

इंदौर में भीषण हादसे में 2 की मौत: इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक ट्रक ने साइड में खड़े मोटरसाइकिल सवार सहित सड़क किनारे जा रही युवतियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में लक्की (उम्र 14 वर्ष) और मनीषा नामक युवती की मौत हो गई. वहीं, कन्हैया और निशा इस घटनाक्रम में गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Also Read: हादसों से जुड़ी अन्य खबरें

करंट लगने से महिला की मौत: नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव खेजड़ी में रविवार सुबह 11 बजे खेत पर मोटर चलाकर सिंचाई करते समय करंट लगने से एक 32 वर्षीय महिला संतोष बाई की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि ''महिला अकेली खेत पर सिंचाई कर रही थी. तभी खेत की मेड पर लगे चारों तरफ तार फेसिंग में लाइट फाल्ड होने से करंट फेल गया. उसी दौरान महिला का हाथ तार फेंसिंग पर लग गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.'' सूचना पर कुकड़ेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची शव को मनासा अस्पताल लेकर आई. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.