सीहोर। हैदराबाद में पुलिस के द्वारा रेप के चार आरोपियों का एनकांउटर करने पर पर्वतारोही और मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास की ब्रांड एंबेसडर मेघा परमार ने हैदराबाद पुलिस की तारीफ की है.
वीडियो जारी करके मेघा ने कहा कि आज जिस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है, वो बहुत ही सही कदम है, उन्होंने कहा कि दरिंदों ने जिस तरह से काबिल बेटी के साथ दरिंदगी की, उन दरिंदों को इस तरह की सजा मिलना बहुत जरूरी था. मुझे अपने देश के संविधान लॉयन ऑर्डर और पुलिस पर पूरा भरोसा है. कि जिस तरह की मानसिकता के लोग थे और जो कदम उठाया वो बिल्कुल सही है, मेघा ने कहा कि अगर आज उन्हें ये सजा नहीं मिलती, तो इस तरह की मानसिकता वाले दरिंदों में भय कभी नहीं होता.