सीहोर। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwah Sarang) ने कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर हनी ट्रैप पेन ड्राइव (Honey Trap Pen Drive) के बयान पर जमकर निशाना साधा है. मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने इस देश के संविधान का मखौल उड़ाया है. यदि सीडी (CD) थी तो क्यों नहीं बताई गई है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ का यह बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और बचपने में दिया है.
कमलनाथ ने प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते एक भी बेड नहीं बढ़ायाः विश्वास सारंग
क्या कमलनाथ के पास है CD
उन्होंने संविधान की शपथ ली थी. इस शपथ में कमलनाथ ने संकल्प के रुप में स्वीकार किया था कि शासन प्रशासन चलाते हुए किसी भी दस्तावेज को अपने साथ नहीं रखेंगे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री (Medical education minister) ने कांग्रेस से मांग करते हुए इसे स्पष्ट करना चाहिए कि यह कांग्रेस का अधिकृत बयान है और क्या सीडी कमलनाथ के पास है.
सीहोर पहुंचे थे विश्वास सारंग
इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज सीहोर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला पचांयत के सभाकक्ष में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने वरिष्ठ नेता कमलनाथ के हनी ट्रैप पेन ड्राइव के बयान को लेकर आड़े हाथों लिया.